इंदौर। ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी नेताओं ने एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया गया. इसका फोटो वायरल होने के बाद में बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स (People for Animals) के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया है. कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती आवेदन सयोगितागंज पुलिस को दिया है. संयोगितागंज पुलिस ने इस मामले में जांच में जुट गई है.
शिकायत पर कार्रवाई कर रही पुलिस
दरअसल गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर पहुंची थी. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया था. वहीं कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया. जब इसका फोटो वायरल हुआ तो मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के कार्यकर्ताओं ने सयोगितागंज पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.
चुनाव आयोग को भी की जाएगी शिकायत
पीपुल्स फॉर एनिमल्स के सदस्य प्रियांशु ने बताया कि BJP नेता रामदास गर्ग घोड़े को लेकर आए थे. घोड़े को जिस तरह से रंगा गया था, वह उसके लिए खतरनाक है. मामले में हमारी संस्था ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल घोड़े के मालिक की तलाश की जा रही है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि घोड़े को इस तरह रंगना पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का उल्लंघन है. ऐसा करने वालों और यात्रा के आयोजकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी.
शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- मेरे दोस्त ट्वीट फटकारने के अलावा कुछ नहीं करते
पीपुल्स फॉर एनिमल्स के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती आवेदन दिया है. उस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मामले में एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दिया गया है. उसकी भी जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में जो भी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर मामले जांच की जा रही है.
- राजीव त्रिपाठी, थाना प्रभारी