इंदौर। शहर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरू घाटे पर एक ट्रक के पलटने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई. 3 किलोमीटर तक जाम लगने के कारण कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं संभाली, जिसके चलते कई वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे.
घटना देर रात की है. जब घाट पर केमिकल से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया, जिसके कारण घाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन सिमरोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं की.
श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर लगा चार किमी लम्बा जाम, 12 घंटे बाद खुला
आए दिन लगता है जाम
भेरू घाटे पर आए दिन जाम की स्थिति होती है. जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन किसी तरह के कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है. जाम की सूचना जब संबंधित थाने को भी मिलती है, तो संबंधित थाने का बल भी जाम को हटाने के लिए किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं करता है. वाहन चालकों को उन्हीं की हाल पर छोड़ कर इतिश्री कर देता है.