ETV Bharat / state

ट्रक पलटने से भेरू घाट पर लगा लम्बा जाम, लोग हुए परेशान

इंदौर जिले में एक ट्रक के पलट जाने से जाम की स्थिति बन गई, जिसके चलतो लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना कड़ा.

jam-due-to-overturning-of-truck
ट्रक पलटने से लगा लम्बा जाम
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:28 PM IST

इंदौर। शहर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरू घाटे पर एक ट्रक के पलटने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई. 3 किलोमीटर तक जाम लगने के कारण कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं संभाली, जिसके चलते कई वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे.

घटना देर रात की है. जब घाट पर केमिकल से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया, जिसके कारण घाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन सिमरोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं की.

श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर लगा चार किमी लम्बा जाम, 12 घंटे बाद खुला

आए दिन लगता है जाम
भेरू घाटे पर आए दिन जाम की स्थिति होती है. जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन किसी तरह के कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है. जाम की सूचना जब संबंधित थाने को भी मिलती है, तो संबंधित थाने का बल भी जाम को हटाने के लिए किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं करता है. वाहन चालकों को उन्हीं की हाल पर छोड़ कर इतिश्री कर देता है.

ट्रक पलटने से लगा लम्बा जाम
महिला और बच्चे हुए परेशान जाम के दौरान बड़ी संख्या में कार चालक भी थे, जिनमें कई लोग ओमकारेश्वर या अन्य कामों से बाहर जा रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाऔ और बच्चों को हुई. वहीं फोरलेन बनाने के लिए कई बार मांग भी उठ चुकी है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई गति फोरलेन बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नहीं की गई. इस रोड पर कहीं टोल टैक्स की भी व्यवस्था नहीं है.

इंदौर। शहर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरू घाटे पर एक ट्रक के पलटने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई. 3 किलोमीटर तक जाम लगने के कारण कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं संभाली, जिसके चलते कई वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे.

घटना देर रात की है. जब घाट पर केमिकल से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया, जिसके कारण घाट पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन सिमरोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम से निजात दिलाने की कोई व्यवस्था नहीं की.

श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर लगा चार किमी लम्बा जाम, 12 घंटे बाद खुला

आए दिन लगता है जाम
भेरू घाटे पर आए दिन जाम की स्थिति होती है. जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन किसी तरह के कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है. जाम की सूचना जब संबंधित थाने को भी मिलती है, तो संबंधित थाने का बल भी जाम को हटाने के लिए किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं करता है. वाहन चालकों को उन्हीं की हाल पर छोड़ कर इतिश्री कर देता है.

ट्रक पलटने से लगा लम्बा जाम
महिला और बच्चे हुए परेशान जाम के दौरान बड़ी संख्या में कार चालक भी थे, जिनमें कई लोग ओमकारेश्वर या अन्य कामों से बाहर जा रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाऔ और बच्चों को हुई. वहीं फोरलेन बनाने के लिए कई बार मांग भी उठ चुकी है, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई गति फोरलेन बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नहीं की गई. इस रोड पर कहीं टोल टैक्स की भी व्यवस्था नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.