ETV Bharat / state

सांवेर से होगी 'जल जीवन मिशन' की शुरूआत - नल जल परियोजना

पीएम मोदी के जल जीवन मिशन की शुरूआत मध्यप्रदेश में सबसे पहले इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र से होगी. जहां मंत्री सिलावट ने चार करोड़ से ज्यादा की इस योजना का भूमिपूजन किया.

Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन सांवेर में
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:26 AM IST

इंदौर। प्रदेश में जल जीवन मिशन की शुरुआत इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र से होगी. बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज चार करोड़ से अधिक की इस योजना का भूमिपूजन किया. जल जीवन मिशन एक ऐसी अनूठी योजना है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में नल जल पहुंचाने का संकल्प लिया है. प्रदेश में सांवेर ऐसा पहला विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर सबसे पहले धरातल में यह योजना मूर्त रूप ले रही है.

इंदौर के सांवेर से बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने समारोह पूर्वक जल जीवन मिशन की शुरुआत की बुधवार को ग्राम झलारिया में 4 करोड़ 30 लाख 86 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाली नल जल परियोजनाओं का भूमि पूजन किया. मंत्री सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों को नल जल योजना से जोड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई थी. इसी क्रम में सांवेर विकासखण्ड स्थित ग्राम झलारिया, अम्बामोलिया, बाल्यायखेड़ा, हांसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रुपये की लागत से शुरू हो रहे हैं.

इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन

मिशन के तहत सांवेर के 1585 जनसंख्या वाले ग्राम झलारिया में 95.53 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 317 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 5700 मीटर की पाइप लाइन, 40 किलो सम्पवेल और 75 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा. इसी तरह 1764 जनसंख्या वाले ग्राम अम्बामोलिया में 104.62 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 353 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 6600 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल, 100 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी, 1129 जनसंख्या वाले ग्राम बाल्याखेड़ा में 68.63 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 2700 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल व 50 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी.

1497 जनसंख्या वाले ग्राम हांसाखेड़ी में 86.76 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 304 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 4200 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल, 75 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी और 1525 जनसंख्या वाले ग्राम पानोड में 75.32 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 259 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 3900 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल, 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा.

आज आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय एसडीएम अक्षय मरकाम, तहसीलदार विश्वकर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री सीके सोलंकी, कार्यपालन यंत्री एसके उदिया सहित जल संसाधन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

क्या है जल जीवन मिशन

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाइप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए एक मिशन का एलान किया था. इसका नाम जल जीवन मिशन ( JAL JEEVAN MISSION) है. जल जीवन मिशन 3.60 लाख करोड़ रुपये की योजना है. बजट 2020 में जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.

इंदौर। प्रदेश में जल जीवन मिशन की शुरुआत इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र से होगी. बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज चार करोड़ से अधिक की इस योजना का भूमिपूजन किया. जल जीवन मिशन एक ऐसी अनूठी योजना है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में नल जल पहुंचाने का संकल्प लिया है. प्रदेश में सांवेर ऐसा पहला विधानसभा क्षेत्र है, जहां पर सबसे पहले धरातल में यह योजना मूर्त रूप ले रही है.

इंदौर के सांवेर से बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने समारोह पूर्वक जल जीवन मिशन की शुरुआत की बुधवार को ग्राम झलारिया में 4 करोड़ 30 लाख 86 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाली नल जल परियोजनाओं का भूमि पूजन किया. मंत्री सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों को नल जल योजना से जोड़ने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई थी. इसी क्रम में सांवेर विकासखण्ड स्थित ग्राम झलारिया, अम्बामोलिया, बाल्यायखेड़ा, हांसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रुपये की लागत से शुरू हो रहे हैं.

इन कार्यों का हुआ भूमि पूजन

मिशन के तहत सांवेर के 1585 जनसंख्या वाले ग्राम झलारिया में 95.53 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 317 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 5700 मीटर की पाइप लाइन, 40 किलो सम्पवेल और 75 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा. इसी तरह 1764 जनसंख्या वाले ग्राम अम्बामोलिया में 104.62 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 353 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 6600 मीटर की पाइप लाइन, 20 किली सम्पवेल, 100 किली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी, 1129 जनसंख्या वाले ग्राम बाल्याखेड़ा में 68.63 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 2700 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल व 50 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी.

1497 जनसंख्या वाले ग्राम हांसाखेड़ी में 86.76 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 304 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 4200 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल, 75 किलो की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी और 1525 जनसंख्या वाले ग्राम पानोड में 75.32 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 259 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 3900 मीटर की पाइप लाइन, 20 किलो सम्पवेल, 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा.

आज आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय एसडीएम अक्षय मरकाम, तहसीलदार विश्वकर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री सीके सोलंकी, कार्यपालन यंत्री एसके उदिया सहित जल संसाधन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

क्या है जल जीवन मिशन

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाइप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए एक मिशन का एलान किया था. इसका नाम जल जीवन मिशन ( JAL JEEVAN MISSION) है. जल जीवन मिशन 3.60 लाख करोड़ रुपये की योजना है. बजट 2020 में जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.