ETV Bharat / state

Jabalpur Corona Update: रविवार को मिले 190 नए मामले, 644 एक्टिव केस, थाना प्रभारी भी संक्रमित - mp corona update

Jabalpur Corona Update: शहर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. लगातार दूसरे दिन डेढ़ सौ से अधिक नए मामले सामने आए हैं. रविवार को जबलपुर में कोरोना के 190 केस मिले, इसके साथ ही जिल में एक्टिव केस बढ़कर 644 हो गया है.

Jabalpur Corona Update
जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:54 PM IST

जबलपुर। शहर में रविवार को एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट (corona blast in jabalpur) हुआ है. रविवार को जबलपुर में 190 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 644 हो गया है. बीते 9 दिनों में 649 नए केस सामने आए हैं.

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 2039 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जानें क्या है आपके शहर की स्थिति

एक दिन में 190 नए मामले

जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है.लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं, शहर में 190 नए केस (Corona cases in jabalpur) मिले हैं, हालांकि 12 व्यक्ति स्वास्थ्य भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 644 पहुंच गई है. बीते 9 दिनों में जहां 649 नए संक्रमित सामने आएं, वहीं 30 डिस्चार्ज हुए है. अब तक एक संक्रमित की मौत भी हुई है. शनिवार को कोविड से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का चोहानी श्मशान घाट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मोक्ष संस्था के सदस्यों ने अंतिम संस्कार किया. प्रशासन के मुताबिक, नए 190 संक्रमितों में आधे की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.

थाना प्रभारी भी संक्रमित

शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मदन महल थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं, टीआई के पाॅजीटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रविवार को 5206 सैंपल्स की जांच हुई. जबलपुर में पाॅजिटिविटी दर 3.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जिले में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की ओर से मास्क न लगाने वालों (MP corona guidelines) के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.


जबलपुर में संक्रमण की स्थिति (mp corona update)

  • अक्टूबर में 12 केस आए
  • नवंबर में 24 नए मरीज मिले
  • दिसंबर में 48 केस
  • जनवरी में नौ दिन में 649 नए मामले

जबलपुर। शहर में रविवार को एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट (corona blast in jabalpur) हुआ है. रविवार को जबलपुर में 190 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 644 हो गया है. बीते 9 दिनों में 649 नए केस सामने आए हैं.

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 2039 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जानें क्या है आपके शहर की स्थिति

एक दिन में 190 नए मामले

जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है.लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं, शहर में 190 नए केस (Corona cases in jabalpur) मिले हैं, हालांकि 12 व्यक्ति स्वास्थ्य भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 644 पहुंच गई है. बीते 9 दिनों में जहां 649 नए संक्रमित सामने आएं, वहीं 30 डिस्चार्ज हुए है. अब तक एक संक्रमित की मौत भी हुई है. शनिवार को कोविड से जान गंवाने वाले बुजुर्ग का चोहानी श्मशान घाट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मोक्ष संस्था के सदस्यों ने अंतिम संस्कार किया. प्रशासन के मुताबिक, नए 190 संक्रमितों में आधे की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है.

थाना प्रभारी भी संक्रमित

शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मदन महल थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं, टीआई के पाॅजीटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रविवार को 5206 सैंपल्स की जांच हुई. जबलपुर में पाॅजिटिविटी दर 3.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जिले में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की ओर से मास्क न लगाने वालों (MP corona guidelines) के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.


जबलपुर में संक्रमण की स्थिति (mp corona update)

  • अक्टूबर में 12 केस आए
  • नवंबर में 24 नए मरीज मिले
  • दिसंबर में 48 केस
  • जनवरी में नौ दिन में 649 नए मामले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.