ETV Bharat / state

इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड, कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा मामला - italy

इटली से आयी दंपति ने 7 साल के राज को गोद लिया है. संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी. कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो किसी विदेशी दंपति के द्वारा गोद लिया जा रहा है.

इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:47 PM IST

इंदौर। शहर के सात साल के स्पेशल चाइल्ड राज नाम को इटली के एक दंपती ने गोद लिया है. वे राज को लेकर इटली जाएगें और वहां उसकी परवरिश करेंगे. 5 साल की उम्र में राज लसूडिया थाने पर लावारिस हालत में मिला था. जहां पर उसके परिजन उसे छोड़ गए थे.

italian couple adopted indian child
इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड


इटली से आयी दंपति ने 7 साल के राज को गोद लिया है. संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी. इस संस्था से अभी तक 20 बच्चों को गोद लिया जा चुका है. जो कि विश्व के अलग- अलग कोने में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. संजीवनी सेवा आश्रम की अधीक्षका के मुताबिक 10 माह के अथक प्रयास के बाद बच्चे को इटली भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज और अनुमति पत्र तैयार हो चुके हैं. इटली से एडवर्ड दंपत्ति के इंदौर आने पर कानूनी रूप से उन्हें बच्चा सौंपा गया.

इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड


यह दंपत्ति इटली में बिजनेस करता है और उनके दो बच्चे पहले से हैं. राज के इटली जाने के बाद संस्था भारत सरकार के माध्यम से बच्चे की परवरिश की लगातार रिपोर्ट लेती रहेगी. कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो किसी विदेशी दंपति के द्वारा गोद लिया जा रहा है, इसके पहले भी एक बच्ची को कारा के जरिए एक दंपत्ति ने गोद लिया था

इंदौर। शहर के सात साल के स्पेशल चाइल्ड राज नाम को इटली के एक दंपती ने गोद लिया है. वे राज को लेकर इटली जाएगें और वहां उसकी परवरिश करेंगे. 5 साल की उम्र में राज लसूडिया थाने पर लावारिस हालत में मिला था. जहां पर उसके परिजन उसे छोड़ गए थे.

italian couple adopted indian child
इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड


इटली से आयी दंपति ने 7 साल के राज को गोद लिया है. संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी. इस संस्था से अभी तक 20 बच्चों को गोद लिया जा चुका है. जो कि विश्व के अलग- अलग कोने में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. संजीवनी सेवा आश्रम की अधीक्षका के मुताबिक 10 माह के अथक प्रयास के बाद बच्चे को इटली भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज और अनुमति पत्र तैयार हो चुके हैं. इटली से एडवर्ड दंपत्ति के इंदौर आने पर कानूनी रूप से उन्हें बच्चा सौंपा गया.

इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड


यह दंपत्ति इटली में बिजनेस करता है और उनके दो बच्चे पहले से हैं. राज के इटली जाने के बाद संस्था भारत सरकार के माध्यम से बच्चे की परवरिश की लगातार रिपोर्ट लेती रहेगी. कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो किसी विदेशी दंपति के द्वारा गोद लिया जा रहा है, इसके पहले भी एक बच्ची को कारा के जरिए एक दंपत्ति ने गोद लिया था

Intro:भारत की संस्कृति विदेशों में इतनी प्रचलित हो रही है कि अब यहां के बच्चों की परवरिश विदेशों में होगी इंदौर के 7 साल के राज को अब उसके नए माता-पिता मिल गए हैं जो कि राज को इटली लेकर जा रहे हैं 5 साल की उम्र में राज लसूडिया थाने पर लावारिस हालत में मिला था जहां पर उसके परिजन इसे थाने पर छोड़ गए थे


Body:दुनिया में कुछ माता पिता ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों को बेसहारा छोड़ जाते हैं लेकिन इन बच्चों के लिए कुछ माता पिता फरिश्ते की तरह सात समंदर पार से भी आ जाते हैं इंदौर में कारा के जरिए इटली से आए दंपत्ति ने 7 साल के राज को गोद लिया है इंदौर के संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी इस संस्था से अभी तक 20 बच्चों को गोद लिया जा चुका है जो कि विश्व के अलग अलग होने में अपने माता पिताओं के साथ रह रहे हैं संजीवनी सेवा आश्रम की अधीक्षका के मुताबिक 10 माह के अथक प्रयास के बाद बच्चे को इटली भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज और अनुमति पत्र तैयार हो चुके हैं इटली से एडवर्ड दंपत्ति के इंदौर आने पर कानूनी रूप से उन्हें बच्चा सौंपा गया यह दंपत्ति इटली में बिजनेस करता है और उनके दो बच्चे पहले से हैं राज के इटली जाने के बाद संस्था के द्वारा भारत सरकार के माध्यम से बच्चे की परवरिश की लगातार रिपोर्ट ली जाएगी

बाईट - आशा सिंह , अधीक्षिका


Conclusion:कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो विदेश में को दिया जा रहा है इसके पहले भी एक बच्ची को कारा के जरिए एक दंपत्ति ने गोद लिया था

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.