इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के चिकित्सक नगर में मौजूद एक फ्लैट में एक आरोपी के द्वारा बड़ी मात्रा में सट्टे का कामकाज किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर टीम के द्वारा संबंधित फ्लैट पर दबिश दी गई. आरोपी प्रतीक रघुवंशी को गिरफ्तार किया गया.
लाखों का हिसाब-किताब मिला : पकड़े गए आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही एक टीवी, सेट टॉप बॉक्स, दो लैपटॉप, 8 मोबाइल लाखों के हिसाब किताब से संबंधित जानकारी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार और गिरफ्तारियां की जाएंगी
मास्टर आईडी वाले की तलाश : इंदौर क्राइम ब्रांच को यह भी जानकारी लगी कि आरोपी एक मास्टर आईडी के माध्यम से 10% पर कमीशन प्राप्त कर रहा था तो वहीं एजेंट आईडी पर 5% कमीशन प्राप्त कर रहा था. आईडी किसके द्वारा जनरेट की जा रही थी, इसके बारे में अभी इंदौर क्राइम ब्रांच जानकारी जुटा रही है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष डुढ़ी ने बताया कि इलाके में सट्टेबाजों के नेटवर्क की कमर तोड़ी जा चुकी है.