इंदौर। विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है. इसी क्रम में शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भी बाघ दिवस का आयोजन किया गया. जहां कोरोना संक्रमण के चलते चिड़ियाघर को बंद रखा गया है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक बाघों के लिए किए गए कामों को पहुंचाया गया. इससे बाघ दिवस को यादगार बनाने की कोशिश की गई. इसके अलावा सोशल मीडिया पर चिड़ियाघर के प्रभारी द्वारा लाइव सेशन भी दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर पहुंचते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसी को देखते हुए चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा लोगों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें एनरिचमेंट फीडिंग का लाइव टेलीकास्ट किया गया.
चिड़ियाघर के क्यूरेटर निहार पारुलेकर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर चिड़ियाघर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका प्रसारण सोशल साइट के जरिए किया गया. हर साल उत्सुकता से लोग यहां पहुंचते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते चिड़ियाघर लंबे समय से बंद है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई थी.