इंदौर। नगर के प्रेस्टिज महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्मी हस्तियां पहुंच रही हैं, जो छात्रों को अभिनय संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन दे रहे हैं. कलाकारों ने बताया की, किस तरह से वर्तमान में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज के माध्यम से मनोरंजन के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जा रही और वर्तमान में तैयार किए जा रहें कंटेंट में किस तरह से जागरूकता के संदेशों को अपनाया जाना चाहिए. ये फेस्टिवल लगातार 4 सालों से आयोजित किया जा रहा है.
इस फेस्टिवल के दौरान छात्रों को ये भी बताया जा रहा है कि, सिनेमा जगत और अभिनय के माध्यम से आज के समय में लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. मनोरंजन के साथ- साथ किस तरह से जागरूकता के संदेश दिए जाने चाहिए. प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा ने छात्रों को जागरूकता का संदेश और सामाजिक मुद्दों को लेकर जानकारी दी. इस फिल्म फेस्टिवल में कई वेब सीरीज व अन्य सिनेमा जगत के कलाकार भी शामिल हुए.