इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस चार दिन के आयोजन में देश और विदेश की कई अवॉर्ड विनिंग फिल्म और उनके निर्देशन पर चर्चा की जाएगी. यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न फिल्मों को लेकर किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भारत के अलावा कई देशों से भी फिल्म पहुंची हैं. जिन पर चर्चा की जाएगी. इस फिल्म फेस्टिवल में ईरान, बांग्लादेश और नेपाल की भी फिल्में आई हैं. जिनके निर्देशन को लेकर चर्चा की जाएगी. प्रेस्टीज कॉलेज के डायरेक्टर आरके शर्मा ने बताया कि इस आयोजन से छात्रों को कला के क्षेत्र में मार्गदर्शन मिलता है. वहीं छात्रों को एक प्लेटफार्म भी मिलता है.
आयोजन में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता किरण कुमार शामिल हुए और फिल्म जगत से जुड़ी जानकारी छात्रों के साथ साझा की. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में करीब 600 से अधिक छात्र शामिल हुए हैं. प्रेस्टीज महाविद्यालय द्वारा लगातार 4 सालों से इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. पहले भी इस आयोजन में कई फिल्मी जगत के सितारे शामिल हो चुके हैं.