इंदौर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर हाईटेक कैमरे लगवाए गए हैं. इन हाईटेक कैमरों के जरिए परिसर के हर क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो और संदिग्ध गतिविधियों का पता चल सके.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने प्लेटफॉर्म, यार्ड, पार्किंग और ब्रिज सहित सभी जगह हाईटेक कैमरे लगवाए हैं. साथ ही इन मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसके जरिए निगरानी रखी जाती है.