ETV Bharat / state

Indore Crime : युवक ने पहली शादी छुपाकर दूसरी से लिए सात फेरे, पीड़ित महिला पहुंची पुलिस थाने - पीड़ित महिला पहुंची पुलिस थाने

इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक महिला ने महिला थाने पर अपने पति सहित ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पति ने अपनी पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी की. महिला का आरोप है कि पति ने उसे धोखा दिया है. उसने पहली शादी की बात छुपाई है. पूछने पर विवाद करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (youth second marriage hiding) (victim woman complaint police)

youth second marriage hiding
युवक ने पहली शादी छुपाकर दूसरी से लिए सात फेरे
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:57 PM IST

इंदौर। महिला थाना पुलिस ने एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति और ननद के खिलाफ दहेज का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए पहली शादी की बात छुपाई और शादी कर ली. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार फरियादी बरखा की शिकायत पर आरोपी अमित और नमन नीतू के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Indore Crime News: पति मुंबई से इंदौर आया कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने, अप्राकृतिक कृत्य करके हुआ फरार

ननद के खिलाफ भी शिकायत : कुछ माह पहले ही बरखा की शादी अमित से हुई थी. शादी के बाद अमित लगातार बरखा से पैसों की मांग करता रहा. उसकी बहन भी दहेज के लिए प्रताड़ित करती रही. बरखा को एक रिश्तेदार से पता लगा कि अमित पहले से ही विवाहित है. इसके बाद मामले में उसने पुलिस की शरण ली. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (youth second marriage hiding) (victim woman complaint police)

इंदौर। महिला थाना पुलिस ने एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति और ननद के खिलाफ दहेज का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए पहली शादी की बात छुपाई और शादी कर ली. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार फरियादी बरखा की शिकायत पर आरोपी अमित और नमन नीतू के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Indore Crime News: पति मुंबई से इंदौर आया कोर्ट में पत्नी से तलाक लेने, अप्राकृतिक कृत्य करके हुआ फरार

ननद के खिलाफ भी शिकायत : कुछ माह पहले ही बरखा की शादी अमित से हुई थी. शादी के बाद अमित लगातार बरखा से पैसों की मांग करता रहा. उसकी बहन भी दहेज के लिए प्रताड़ित करती रही. बरखा को एक रिश्तेदार से पता लगा कि अमित पहले से ही विवाहित है. इसके बाद मामले में उसने पुलिस की शरण ली. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (youth second marriage hiding) (victim woman complaint police)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.