इंदौर। लसूडिया इलाके में 15 साल की लड़की को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया. वह लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा. पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दे दिया. अब मामले में केस दर्ज हुआ है. लसूडिया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक आरोपी का नाम आशीष है. जहां पर आरोपी रहता है, वहां पर पीड़िता की एक रिश्तेदार रहती है. वहीं उन्हीं के घर आई थी. इसी दौरान आरोपी से दोस्ती हो गई.
Bhopal Crime News दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया नाबालिक से दुष्कर्म, केस दर्ज
परिजन पहुंचे पुलिस थाने : आरोपी ने एक दिन पीड़िता को अकेला देखा और उसके साथ जोर जबरदस्ती की. साथ ही किसी को इस बात की जानकारी दी तो जान से मारने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद लगातार वह लड़की का दैहिक शोषण करने लगा है और पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद घरवालों को उसके साथ हुई जबरदस्ती का पता लगा. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पीड़िता के साथ आकर थाने पर की. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. (Indore youth raped) (Raped minor several days) (After rape girl giving birth) (Accused absconded)