ETV Bharat / state

ऑनलाइन शादी की साइट के जरिए ठगी, दोस्ती कर युवक ने युवती को 82 हजार का लगाया चूना - इंदौर में शादी ऑनलाइन साइट पर धोखाधड़ी

इंदौर में ऑनलाइन शादी की साइट पर एक युवती से ठगी हुई है, पहले दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए युवक ने युवती से 82 हजार रुपए लिए और वापसी में उसे चेक दिया. जब युवती चेक क्लियर करवाने के लिए गई तो पता चला की वो बंद अकाउंट का चेक है. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, अब आरोपी की तलाश की जा रही है.

fraud on shadi online site in indore
इंदौर में ऑनलाइन शादी साइट पर ठगी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:27 PM IST

इंदौर में ऑनलाइन शादी साइट पर ठगी

इंदौर। जिले से लगातार अलग-अलग तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऑनलाइन शादी की साइट से जुड़ा आया है जिसमें शादी के नाम पर एक युवती से ठगी की गई. शादी का झांसा देते हुए उससे 82 हजार रुपए ठग लिए गए. इसकी जानकारी जब पीड़िता को हुई तो उसने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऑनलाइन शादी साइट पर धोखाधड़ी: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन शादी की साइट पर अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही थी, लेकिन उसी दौरान वह ठगी का शिकार हो गई. दरअसल, युवती की पहचान एक स्मिथ नाम के युवक से ऑनलाइन शादी साइट पर हुई, जिसके बाद दोनों की बात धीरे-धीरे मोबाइल पर होने लगी. फिर युवक ने शादी का झांसा देकर दोस्ती बढ़ाई और धोखाधड़ी करते हुए 82 हजार रुपए ले लिए. युवती ने जब रुपए वापस मांगे तो उसे चेक दे दिया गया. जब पीड़िता उस चेक को क्लियर करवाने के लिए बैंक गई तो जानकारी लगी कि ये बंद अकाउंट का चेक है.

ये भी खबरें पढ़ें...

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद परेशान पीड़िता थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी स्मिथ परमार गुजरात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

इंदौर में ऑनलाइन शादी साइट पर ठगी

इंदौर। जिले से लगातार अलग-अलग तरह से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऑनलाइन शादी की साइट से जुड़ा आया है जिसमें शादी के नाम पर एक युवती से ठगी की गई. शादी का झांसा देते हुए उससे 82 हजार रुपए ठग लिए गए. इसकी जानकारी जब पीड़िता को हुई तो उसने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऑनलाइन शादी साइट पर धोखाधड़ी: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन शादी की साइट पर अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही थी, लेकिन उसी दौरान वह ठगी का शिकार हो गई. दरअसल, युवती की पहचान एक स्मिथ नाम के युवक से ऑनलाइन शादी साइट पर हुई, जिसके बाद दोनों की बात धीरे-धीरे मोबाइल पर होने लगी. फिर युवक ने शादी का झांसा देकर दोस्ती बढ़ाई और धोखाधड़ी करते हुए 82 हजार रुपए ले लिए. युवती ने जब रुपए वापस मांगे तो उसे चेक दे दिया गया. जब पीड़िता उस चेक को क्लियर करवाने के लिए बैंक गई तो जानकारी लगी कि ये बंद अकाउंट का चेक है.

ये भी खबरें पढ़ें...

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद परेशान पीड़िता थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी स्मिथ परमार गुजरात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.