ETV Bharat / state

कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण सुनने होशंगाबाद से आई महिला की संदिग्ध हालात में मौत

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा मल्हारगंज थाना क्षेत्र के दयालबाग में चल रही है. इसमें दूर-दूर से महिलाएं कथा सुनने के लिए शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में होशंगाबाद से आई एक महिला की पंडाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman died during Shivmahapuran) हो गई. परिजनों ने पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओं पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Woman of Hoshangabad died in katha
प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण सुनने आई महिला की संदिग्ध हालात में मौत
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:23 PM IST

इंदौर। पीड़ित परिजनों का कहना है कि समय रहते उपचार मिलता तो जान बच जाती, लेकिन पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओ ने ध्यान नहीं दिया. दयाल बाग में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित शिव महापुराण में 24 नवंबर को कथा सुनने तहसील सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद से महिला आई थी. रामवती पति नर्मदा प्रसाद लोवंशी को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन वहां काफी देर तक हॉस्पिटल में भी परेशान होते रहे.

प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण सुनने आई महिला की संदिग्ध हालात में मौत

परिजनों ने लगाए आरोप : परिजनों का कहना है कि कथा में मौजूद वालंटियर से मदद भी मांगी गई तो वे अभद्र व्यवहार करने लगे. मृतका अपनी बेटी के साथ प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने आई थी. मृतक महिला की बेटी काफी देर से परेशान होती रही. मृतका की बेटी ने आरोप लगाए कि समय रहते अगर वहां मौजूद कार्यकर्ता महिला को अस्पताल ले जाते तो जान बच जाती. जब कार्यकर्ताओ से मदद की गुहार लगा रही थी तो उन्होंने कहा कि रोजाना कई लोग बीमार होते हैं. हम हर किसी की मदद नहीं कर सकते.

Bageshwar Sarkar दंदरौआ धाम में हादसा, बागेश्वर सरकार की कथा में भगदड़, 1 की मौत 4 घायल

महिला को लेकर युवक अस्पताल पहुंचे : इसके बाद कुछ युवक महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कई घंटों तक शव अस्पताल के नीचे ही परिजन लेकर बैठे रहे. वही सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है. मृत्यु का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

इंदौर। पीड़ित परिजनों का कहना है कि समय रहते उपचार मिलता तो जान बच जाती, लेकिन पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओ ने ध्यान नहीं दिया. दयाल बाग में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित शिव महापुराण में 24 नवंबर को कथा सुनने तहसील सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद से महिला आई थी. रामवती पति नर्मदा प्रसाद लोवंशी को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन वहां काफी देर तक हॉस्पिटल में भी परेशान होते रहे.

प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण सुनने आई महिला की संदिग्ध हालात में मौत

परिजनों ने लगाए आरोप : परिजनों का कहना है कि कथा में मौजूद वालंटियर से मदद भी मांगी गई तो वे अभद्र व्यवहार करने लगे. मृतका अपनी बेटी के साथ प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने आई थी. मृतक महिला की बेटी काफी देर से परेशान होती रही. मृतका की बेटी ने आरोप लगाए कि समय रहते अगर वहां मौजूद कार्यकर्ता महिला को अस्पताल ले जाते तो जान बच जाती. जब कार्यकर्ताओ से मदद की गुहार लगा रही थी तो उन्होंने कहा कि रोजाना कई लोग बीमार होते हैं. हम हर किसी की मदद नहीं कर सकते.

Bageshwar Sarkar दंदरौआ धाम में हादसा, बागेश्वर सरकार की कथा में भगदड़, 1 की मौत 4 घायल

महिला को लेकर युवक अस्पताल पहुंचे : इसके बाद कुछ युवक महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कई घंटों तक शव अस्पताल के नीचे ही परिजन लेकर बैठे रहे. वही सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है. मृत्यु का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.