ETV Bharat / state

Indore:ससुराल वालों पर महिला ने लगाया 11 लाख दहेज मांगने का आरोप, जांच शुरू - दो सूने घरों में चोरी

इंदौर में एक महिला ने ससुराल वालों पर 11 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उधर, दो सूने घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

accuses of demanding 11 lakh dowry
महिला ने लगाया 11 लाख दहेज मांगने का आरोप जांच शुरू
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:11 PM IST

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की कि पति और सास-ससुर दहेज के रूप में 11 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है.

शादी के कुछ माह बाद ही प्रताड़ना : पीड़िता की शादी क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इसी दौरान पीड़िता का पति और सास-ससुर दहेज के रूप में 11 लाख की डिमांड करने लगे. कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर दहेज की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.

दो सूने घरों में चोरी : इंदौर के विजय नगर एवं एरोड्रम में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. सूने मकानों पर चोर धावा बोल रहे हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. चोरों ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर गहने व नगदी चुराई. परिवार शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाहर गया हुआ था. दूसरी घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां पर चोर सूने घर से कंप्यूटर, टीवी और सहित अन्य उपकरण चुरा कर ले गए. पुलिस जांच अधिकारी लखन सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद : इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों ही आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. दरअसल पुलिस के मुताबिक प्रिंटिंग प्रेस पर काम करने वाले काम से घर लौट रहे थे, तब रास्ते में दोनों आरोपी ने उससे मारपीट कर मोटरसाइकिल लूट ली थी. एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 28 मार्च रविवार रात की है.

इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की कि पति और सास-ससुर दहेज के रूप में 11 लाख रुपये की डिमांड कर रहे हैं. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है.

शादी के कुछ माह बाद ही प्रताड़ना : पीड़िता की शादी क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन इसी दौरान पीड़िता का पति और सास-ससुर दहेज के रूप में 11 लाख की डिमांड करने लगे. कनाडिया पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों पर दहेज की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.

दो सूने घरों में चोरी : इंदौर के विजय नगर एवं एरोड्रम में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है. सूने मकानों पर चोर धावा बोल रहे हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है. चोरों ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर गहने व नगदी चुराई. परिवार शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए बाहर गया हुआ था. दूसरी घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां पर चोर सूने घर से कंप्यूटर, टीवी और सहित अन्य उपकरण चुरा कर ले गए. पुलिस जांच अधिकारी लखन सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद : इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों ही आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों से पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. दरअसल पुलिस के मुताबिक प्रिंटिंग प्रेस पर काम करने वाले काम से घर लौट रहे थे, तब रास्ते में दोनों आरोपी ने उससे मारपीट कर मोटरसाइकिल लूट ली थी. एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना 28 मार्च रविवार रात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.