ETV Bharat / state

Indore Vaishali Thakkar Suicide : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट - राहुल और उसकी पत्नी ने ढाई साल तक किया प्रताड़ित - Rahul and his wife tortured

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस (TV actress Vaishali Thakkar suicide) में इंदौर पुलिस (Indore Police) की जांच जारी है. पुलिस मृतका और इस मामले में आरोपी राहुल की कॉल रिकॉर्डिंग चेक करने की तैयारी में है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट (TV actress suicide note) में राहुल व उसकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक दोनों की गिरफ्तारी की औपचारिक घोषणा नहीं की है. मामले में पुलिस जल्द ही बड़े खुलासे करने की बात कर रही है. (Rahul and his wife tortured) (Famous Actress Vaishali Thakkar) (Vaishali Thakkar Suicide) (Vaishali Thakkar Accused Rahul)

Indore Vaishali Thakkar Suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 2:17 PM IST

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. एसीपी मोति उर रहमान का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. मृतका के साथ ही आरोपी राहुल की कॉल रिकॉर्डिंग का डिटेल्स निकाला जाएगा. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि राहुल एक्ट्रेस का पड़ोसी था और दोनों की आपस में अच्छी बातचीत थी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी हुआ. इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद दोनों अलग हो गए.

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

सगाई टूटने से डिप्रेशन में : सूत्रों के अनुसार वैशाली ठक्कर ने केन्या के कारोबारी अभिनंदन से कैलिफ़ोर्निया में सगाई कर ली थी. दोनों शादी की तैयारी में थे. जब इस शादी की जानकारी प्रेमी राहुल को लगी तो उसने अभिनंदन को मोबाइल फोन पर वैशाली के बारे में कई प्रकार की जानकारी दीं. इसके बाद ये सगाई टूट गई. इस घटना से वैशाली ठक्कर डिप्रेशन में आ गई. वहीं राहुल लगातार इस दौरान टीवी एक्ट्रेस को मैसेज और फोन कर कर परेशान कर रहा था. जब इस बात की जानकारी टीवी एक्ट्रेस के प्रेमी राहुल की पत्नी दिशा को लगी तो वह भी वैशाली को परेशान करने लगी.

प्रताड़ना से तंग होकर लगाई फांसी : दोनों की प्रताड़ना से तंग वैशाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी है. बता दें कि राहुल का प्लाईवुड का कारोबार है. वहीं टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस के पिता का भी प्लाईवुड का कामकाज है. इसके चलते राहुल और वैशाली में काफी दिनों तक दोस्ती और प्रेम प्रसंग के चलता रहा. बाद में दोनों आपसी विवाद के बाद अलग हो गए. ऐसा बताया जाता है कि राहुल अपनी शादी के बाद भी वैशाली को लगातार फोन और मैसेज करता था तो वहीं वैशाली भी लगातार राहुल से संपर्क में थी. इसी दौरान इसकी जानकारी राहुल की पत्नी दिशा को लग गई और फिर वह भी वैशाली को परेशान करने लगी.

Indore Vaishali Thakkar Suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट : पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया था, सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी थी, जिसे रविवार देर रात उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा है. वहीं पकड़ाए आरोपी राहुल और उसकी पत्नी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

Indore Vaishali Thakkar Suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

कई सीरियल में काम किया : बता दें कि बता दें वैशाली ने 'बिग बॉस', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है. एक्ट्रेस मूल रूप से महिदपुर उज्जैन के पास की रहने वाली थी, 2013 में मुंबई में विभिन्न सीरियलों के ऑफर मिलने के बाद वे मुंबई चली गईं थीं. कुछ समय पहले बिग बॉस जैसे तमाम सीरियल में करने के बाद वे जयपुर चली गई थी, जहां से पिछले 1 साल पहले वे इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रहीं थीं. फिलहाल मामले में थाना प्रभारी आरडी कानवा का कहना है कि, "पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर मृतका का मोबाइल फोन जब्त किया है.

(TV actress Vaishali Thakkar suicide) (TV actress suicide note) (Rahul and his wife tortured) (Famous Actress Vaishali Thakkar) (Vaishali Thakkar Suicide) (Vaishali Thakkar Accused Rahul)

इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. एसीपी मोति उर रहमान का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है. मृतका के साथ ही आरोपी राहुल की कॉल रिकॉर्डिंग का डिटेल्स निकाला जाएगा. प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई कि राहुल एक्ट्रेस का पड़ोसी था और दोनों की आपस में अच्छी बातचीत थी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी हुआ. इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद दोनों अलग हो गए.

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

सगाई टूटने से डिप्रेशन में : सूत्रों के अनुसार वैशाली ठक्कर ने केन्या के कारोबारी अभिनंदन से कैलिफ़ोर्निया में सगाई कर ली थी. दोनों शादी की तैयारी में थे. जब इस शादी की जानकारी प्रेमी राहुल को लगी तो उसने अभिनंदन को मोबाइल फोन पर वैशाली के बारे में कई प्रकार की जानकारी दीं. इसके बाद ये सगाई टूट गई. इस घटना से वैशाली ठक्कर डिप्रेशन में आ गई. वहीं राहुल लगातार इस दौरान टीवी एक्ट्रेस को मैसेज और फोन कर कर परेशान कर रहा था. जब इस बात की जानकारी टीवी एक्ट्रेस के प्रेमी राहुल की पत्नी दिशा को लगी तो वह भी वैशाली को परेशान करने लगी.

प्रताड़ना से तंग होकर लगाई फांसी : दोनों की प्रताड़ना से तंग वैशाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी है. बता दें कि राहुल का प्लाईवुड का कारोबार है. वहीं टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस के पिता का भी प्लाईवुड का कामकाज है. इसके चलते राहुल और वैशाली में काफी दिनों तक दोस्ती और प्रेम प्रसंग के चलता रहा. बाद में दोनों आपसी विवाद के बाद अलग हो गए. ऐसा बताया जाता है कि राहुल अपनी शादी के बाद भी वैशाली को लगातार फोन और मैसेज करता था तो वहीं वैशाली भी लगातार राहुल से संपर्क में थी. इसी दौरान इसकी जानकारी राहुल की पत्नी दिशा को लग गई और फिर वह भी वैशाली को परेशान करने लगी.

Indore Vaishali Thakkar Suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट : पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया था, सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस आरोपी राहुल की तलाश में जुटी थी, जिसे रविवार देर रात उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा है. वहीं पकड़ाए आरोपी राहुल और उसकी पत्नी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

Indore Vaishali Thakkar Suicide
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का सुसाइ़ड नोट

कई सीरियल में काम किया : बता दें कि बता दें वैशाली ने 'बिग बॉस', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है. एक्ट्रेस मूल रूप से महिदपुर उज्जैन के पास की रहने वाली थी, 2013 में मुंबई में विभिन्न सीरियलों के ऑफर मिलने के बाद वे मुंबई चली गईं थीं. कुछ समय पहले बिग बॉस जैसे तमाम सीरियल में करने के बाद वे जयपुर चली गई थी, जहां से पिछले 1 साल पहले वे इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रहीं थीं. फिलहाल मामले में थाना प्रभारी आरडी कानवा का कहना है कि, "पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर मृतका का मोबाइल फोन जब्त किया है.

(TV actress Vaishali Thakkar suicide) (TV actress suicide note) (Rahul and his wife tortured) (Famous Actress Vaishali Thakkar) (Vaishali Thakkar Suicide) (Vaishali Thakkar Accused Rahul)

Last Updated : Oct 17, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.