इंदौर। देशभर में आस्था और औषधि के लिहाज से घर-घर में मौजूद तुलसी पौधे का ओहदा सबसे ऊंचा है. तुलसी का पौधा झाड़ के रूप में उगता है, जो आमतौर पर 1 से 3 फीट ऊंचा होता है. तुलसी की पत्तियां बैंगनी आभा रंग वाली हल्के रोए से ढंकी होती हैं. जिसमें 1 से 2 इंच लंबी सुगंधित आयताकार पुष्प मंजूरी भी होती है, जो 8 इंच तक बहुरंगी छटा वाली हो सकती हैं. इस पर गुलाबी आभा वाले हृदय कार पुष्प चक्र जैसे बीज भी लगते हैं. माना जाता है कि यह पौधा सामान्य रूप से 2 से 3 साल तक हरा बना रहता है. बाद में इसकी वृद्धावस्था आ जाती है. पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएं सूखने लगती हैं, लेकिन अरण्य तुलसी के पौधे ऊंचाई में कई फीट लंबे भी हो सकते हैं.
चार प्रकार की तुलसी : वानस्पतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि आमतौर पर तुलसी चार प्रकार की होती है, जिसे सामान्य रूप से राम तुलसी श्याम तुलसी अरण्य तुलसी और कपूर तुलसी के रूप में विभाजित किया गया है, जिसमें अरण्य तुलसी का पौधा 8 से 10 फुट तक सीधा और शाखाओं से भरा होता है, जिसकी छाल खाकी पत्ते 4 इंच तक लंबे और दोनों ओर से चिकने होते हैं. यह पौधा पं. बंगाल, नेपाल, असम की पहाड़ियों के अलावा सिंध में पाया जाता है. यही पौधा अब इंदौर में तेजी से बढ़ते हुए करीब 12 फीट ऊंचा हो चुका है. जो वृक्ष का रूप ले रहा है. इसे अपने खेत में लगाने वाले अमित धाकड़ बताते हैं कि साढ़े 3 साल पहले इस पौधे को वह पुणे से लाए थे. जिसकी विशेष देखभाल के बाद इसकी ऊंचाई और आकार में तेजी से वृद्धि हुई.
सामाजिक संगठनों ने शहर में बांटे तुलसी के पौधे, रोगों के लिए बताया रामबाण
वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को प्रविष्टि भेजी : अमित धाकड़ का कहना है कि जब इसका आकार करीब 11 फीट हो गया तो इतनी ऊंची तुलसी को लेकर पड़ताल की गई. पड़ताल में पता चला कि ग्रीस में जिस पौधे को सर्वाधिक ऊंचा बताया गया है, उसकी ऊंचाई 10 फीट 2 इंच है, जबकि उनका पौधा करीब 12 फीट ऊंचाई को पार कर चुका है. यही वजह है कि उन्होंने इस पौधे को विश्व का सबसे ऊंचा तुलसी का पौधा दर्शाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम को प्रविष्टि भेजी थी. जो पड़ताल के लिए पंजीकृत कर ली गई है. अमित धाकड़ का मानना है कि उनका पौधा अब तक के सबसे ऊंचे पौधे से भी बड़ा है. इसलिए उनके पौधे को विश्व का सबसे ऊंचा पौधा होने का अवार्ड जरूर मिलेगा. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर कर्नाटक के बिलिंगिरांगना बेट्टा में भी तुलसी के सबसे ऊंचे पेड़ होने का दावा किया गया था.