इंदौर। शहर के खुडैल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बने मकानों में जा घुसा. इस हादसे में 5 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मकानों के अंदर सोए 12 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. जिसने भी हादसे के बाद का सीन देखा तो दहल उठा.
मोड़ पर अनियंत्रित हुआ ट्रक : खुडैल क्षेत्र के दूधिया पर तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे बने मकानों में जा घुसा. लोगों का कहना है कि ट्रक की स्पीड काफी तेज थी. इसी दौरान अचानक दूधिया के पास सड़क पर मोड़ आया, जिसके कारण ड्राइवर ट्रक को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित हो गया. इसके बाद ट्रक सड़क किनारे मकानों में घुस गया. इस दौरान 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मकान के अंदर कई परिवारों के कई लोग सोए हुए थे, जिनमें कुछ बच्चे सहित अन्य लोग हैं. जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक बताई गई है. ये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने किया रेस्क्यू : सोमवार देर रात हुए हादसे की सूचना पाकर खुडैल पुलिस व अन्य टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों और मृतकों को मकान के मलबे में से बाहर निकाल कर इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दे इंदौर में इस तरह के एक्सीडेंट पहले भी सामने आ चुके हैं और कई लोगों की जान भी इस तरह के एक्सीडेंट में जा चुकी है. फिलहाल अभी भी कई घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. मौके पर सुबह आसपास के लोग पहुंचे और रोष व्यक्त किया.