इंदौर। शहर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया, जिसमें एक संस्था के माध्यम से चौराहों पर पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस और साहिल आर्टिस्ट टीम कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए जीन्स के कपड़े से एक बच्चे की पेंटिंग तैयार की है, जिसे हर चौराहे पर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि शहर का हर एक नागरिक संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक रहे.