इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वर्तमान में इंदौर से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब इंदौर से जुड़े तीन बड़े दिन प्रोजेक्ट को आने वाले दिनों में गति मिलने वाली है, जिसके लिए विशेष बजट पारित किया गया है.
इंदौर दाहोद रेल लाइन के काम को मिलेगी गति
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिनमें इंदौर दाहोद रेल मार्ग का नवीनीकरण शामिल है. इंदौर दाहोद रेल मार्ग के लिए बीते दिनों विशेष बजट के तहत 70 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. इसके तहत आने वाले दिनों में इस रेलवे लाइन के कार्य को गति मिलेगी. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार इंदौर-दाहोद रेल मार्ग का काम यहां तक कर लिया गया है. जमीन अधिग्रहण के कारण कार्य में देरी हो रही थी. विशेष बजट के चलते इसे गति मिलेगी.
रेल लाइन दोहरीकरण के लिए भी जारी किये 178 करोड़ रुपये
विशेष बजट के तहत इंदौर से उज्जैन तक की रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 178 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. इसके तहत किए जाने वाले कामों को गति मिलेगी. इंदौर से उज्जैन तक किए जा रहे दोहरीकरण का काम देवास होते हुए किया जा रहा है. इस काम के पूरा हो जाने से ट्रेनों के समय में कमी आएगी. वर्तमान में सिंगल लाइन होने के चलते एक ट्रेन को रोककर दूसरी ट्रेन को निकालना होता है, जिसके कारण यात्रा का समय बढ़ जाता है.
गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए भी विशेष बजट जारी
डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से सनावद तक जारी किए गए गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के लिए करीब 85 करोड़ रुपये का विशेष बजट जारी किया गया है. वर्तमान में डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से सनावद तक गेज कन्वर्जन का काम किया जा रहा है, जिसमें मीटर गेज लाइन को बदलकर ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा है. इससे लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में काफी हद तक सुविधाएं होंगी. वहीं डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से खंडवा तक की रेल लाइन का गेज कन्वर्जन का काम पूरा हो जाएगा.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा इन तीन प्रोजेक्ट के लिए विशेष बजट का जारी किया गया है. इन विशेष बजट के जारी करने से रेलवे के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के काम में गति होगी. आने वाले दिनों में इन प्रोजेक्ट को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी.