ETV Bharat / state

Indore: बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में तीन याचिकाएं - सीबीआई से जांच की मांग

बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में तीन याचिकाएं लगी हैं. इन याचिकाओं में सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की गई है. इंदौर हाई कोर्ट में होने वाली इस मामले की सुनवाई पर सबकी नजरे हैं.

Beleshwar Mahadev temple accident
बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में लगी तीन याचिकाएं
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:18 PM IST

इंदौर। रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बावड़ी की स्लैब ढह जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है. वहीं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में तीन याचिकाएं लगाई गई हैं. पहली याचिका पूर्व पार्षद दिलीप कौशल और अधिवक्ता मनोहर दयाल की ओर से लगाई गई है. याचिका के माध्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सिटिंग जज द्वारा कराने के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

सीबीआई से जांच की मांग : याचिका में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से त्यागपत्र की भी मांग की गई है. दूसरी याचिका प्रमोद द्विवेदी की ओर से लगाई गई है. ये याचिका अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता आदित्य मनीष यादव के माध्यम से दायर की गई है. याचिका के माध्यम से पूरे मामले की सीबीआई के माध्यम से जांच करवाने की मांग की गई है. तीसरी याचिका पूर्व पार्षद महेश गर्ग के द्वारा दायर की गई है. इस याचिका के माध्यम से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने के साथ ही दोषी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं शहर की विभिन्न बावड़ी और कुओं पर अवैध कब्जे तत्काल हटाए जाने की मांग भी इस याचिका के माध्यम से की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भूमाफिया दीपक मद्दा गिरफ्तार : कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा के खिलाफ इंदौर की खजराना पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों ही दीपक मद्दा कोर्ट से जमानत लेकर छूटा था. इस मामले में प्रकरण दर्ज हुआ था और जिस तरह से पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया तो आने वाले दिनों में आरोपी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. इंदौर की खजराना पुलिस ने गृह निर्माण विभाग की शिकायत पर कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

इंदौर। रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बावड़ी की स्लैब ढह जाने के कारण 36 लोगों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है. वहीं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर इंदौर हाई कोर्ट में तीन याचिकाएं लगाई गई हैं. पहली याचिका पूर्व पार्षद दिलीप कौशल और अधिवक्ता मनोहर दयाल की ओर से लगाई गई है. याचिका के माध्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सिटिंग जज द्वारा कराने के साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

सीबीआई से जांच की मांग : याचिका में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से त्यागपत्र की भी मांग की गई है. दूसरी याचिका प्रमोद द्विवेदी की ओर से लगाई गई है. ये याचिका अधिवक्ता मनीष यादव और अधिवक्ता आदित्य मनीष यादव के माध्यम से दायर की गई है. याचिका के माध्यम से पूरे मामले की सीबीआई के माध्यम से जांच करवाने की मांग की गई है. तीसरी याचिका पूर्व पार्षद महेश गर्ग के द्वारा दायर की गई है. इस याचिका के माध्यम से मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा देने के साथ ही दोषी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं शहर की विभिन्न बावड़ी और कुओं पर अवैध कब्जे तत्काल हटाए जाने की मांग भी इस याचिका के माध्यम से की गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भूमाफिया दीपक मद्दा गिरफ्तार : कुख्यात भूमाफिया दीपक मद्दा के खिलाफ इंदौर की खजराना पुलिस ने एक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों ही दीपक मद्दा कोर्ट से जमानत लेकर छूटा था. इस मामले में प्रकरण दर्ज हुआ था और जिस तरह से पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया तो आने वाले दिनों में आरोपी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. इंदौर की खजराना पुलिस ने गृह निर्माण विभाग की शिकायत पर कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.