ETV Bharat / state

Hitech होगा इंदौर का टैक्स कलेक्शन सिस्टम, टेबलेटधारी होंगे राजस्व अधिकारी, घर-घर जाकर करेंगे निरीक्षण - टेबलेटधारी होंगे राजस्व अधिकारी

देश के सबसे स्वच्छ शहर में जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर वसूले जाने वाले भारी भरकम टैक्स कलेक्शन को अब हाईटेक किया जा रहा है. प्रदेश के किसी शहर में अपनी तरह के टैक्स कलेक्शन सिस्टम के जरिए रेवेन्यू ऑफिसर अब टेबलेट की ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए टैक्स वसूलेंगे. वहीं व्यवसायिक संपत्तियों के ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण भी ऑटोमेटिक रिनुअल सिस्टम के जरिए होगा. (Indore tax collection system) (Hitech tax collection system) (Revenue officers tablet holders) (Inspect door to door)

Indore tax collection system
Hitech होगा इंदौर का टैक्स कलेक्शन सिस्टम
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:31 PM IST

इंदौर। इंदौर में तेजी से जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट में लगने वाली राशि की उपलब्धता के लिए इंदौर नगर निगम अब शहर के ऐसे 5 लाख बड़े बकायेदारों से टैक्स की राशि वसूलना चाहता है, जिनसे करोड़ों की टैक्स वसूली अब तक नहीं हो पाई है. बुधवार को इस मामले को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने इंदौर नगर निगम के टैक्स कलेक्शन ऑफिसर अथवा सहायक राजस्व अधिकारियों को ऑनलाइन अथवा जल्द से जल्द टैक्स की वसूली के लिए टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

प्रॉ़पर्टी का ऑनलाइन निरीक्षण : टैक्स कलेक्शन ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र के बकायादार और संपत्तियों का ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए टैक्स की वसूली के लिए घर-घर जाएंगे. इसके अलावा लोक अदालतों के माध्यम से संपत्ति कर एवं जलकर में उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले सकें, इसके लिए शहर के सभी रहवासियों और बकायादार को दो-तीन दिन में sms करने के निर्देश दिए गए. अब इंदौर नगर निगम के राजस्व विभाग के वसूली अधिकारियों के पास अपने क्षेत्र के तमाम करदाताओं का संपूर्ण पता, मोबाइल नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी रखने के साथ उन्हें टैक्स कलेक्शन के लिए अभियान चलाकर डोर टू डोर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. टैक्स कलेक्शन ऑफिसर करदाताओ से संबंधित पूर्व की जानकारियो का डोर टू डोर वेरीफिकेशन करेंगे. आगामी दिनो में संपत्तिकर वसूली के सिस्टम के तहत कर की वसूली को ऑटो डेबिट करने के साथ ही करदाताओ की जानकारी से संबंधित डाटा को अपडेट करेंगे.

Indore Property Tax प्रदेश की आर्थिक राजधानी में राजस्व बढ़ाने की तैयारी, हर वार्ड में होगी टैक्स चोरों की पहचान

ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण अब ऑटोमेटिक : इंदौर में ट्रेड लायसेंस के नवीनीकरण कार्य में आ रही समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेड लायसेंस नवीनीकरण कार्य को ऑटोमेटिक रिन्युवल करने के लिये सिस्टम तैयार करने निर्देश महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिए हैं. लिहाजा ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण की दिनांक के 15 दिन पूर्व संबंधित लाइसेंस धारक के पास नवीनीकरण की वैधता की जानकारी एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगी, जिससे कि ऑनलाइन आधार पर ही संबंधित ट्रेड लाइसेंस को अपडेट कराया जा सके. इसके अलावा अब इंदौर में नगर निगम का राजस्व विभाग डुप्लीकेट खातों के साथ बोगस राजस्व खाते और वसूली में आने वाली समस्याओं की भी पड़ताल कर रहा है, जिससे कि राजस्व वसूली की प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जा सके. (Indore tax collection system) (Hitech tax collection system) (Revenue officers tablet holders) (Inspect door to door)

इंदौर। इंदौर में तेजी से जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट में लगने वाली राशि की उपलब्धता के लिए इंदौर नगर निगम अब शहर के ऐसे 5 लाख बड़े बकायेदारों से टैक्स की राशि वसूलना चाहता है, जिनसे करोड़ों की टैक्स वसूली अब तक नहीं हो पाई है. बुधवार को इस मामले को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने इंदौर नगर निगम के टैक्स कलेक्शन ऑफिसर अथवा सहायक राजस्व अधिकारियों को ऑनलाइन अथवा जल्द से जल्द टैक्स की वसूली के लिए टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

प्रॉ़पर्टी का ऑनलाइन निरीक्षण : टैक्स कलेक्शन ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र के बकायादार और संपत्तियों का ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए टैक्स की वसूली के लिए घर-घर जाएंगे. इसके अलावा लोक अदालतों के माध्यम से संपत्ति कर एवं जलकर में उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले सकें, इसके लिए शहर के सभी रहवासियों और बकायादार को दो-तीन दिन में sms करने के निर्देश दिए गए. अब इंदौर नगर निगम के राजस्व विभाग के वसूली अधिकारियों के पास अपने क्षेत्र के तमाम करदाताओं का संपूर्ण पता, मोबाइल नंबर एवं अन्य आवश्यक जानकारी रखने के साथ उन्हें टैक्स कलेक्शन के लिए अभियान चलाकर डोर टू डोर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. टैक्स कलेक्शन ऑफिसर करदाताओ से संबंधित पूर्व की जानकारियो का डोर टू डोर वेरीफिकेशन करेंगे. आगामी दिनो में संपत्तिकर वसूली के सिस्टम के तहत कर की वसूली को ऑटो डेबिट करने के साथ ही करदाताओ की जानकारी से संबंधित डाटा को अपडेट करेंगे.

Indore Property Tax प्रदेश की आर्थिक राजधानी में राजस्व बढ़ाने की तैयारी, हर वार्ड में होगी टैक्स चोरों की पहचान

ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण अब ऑटोमेटिक : इंदौर में ट्रेड लायसेंस के नवीनीकरण कार्य में आ रही समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेड लायसेंस नवीनीकरण कार्य को ऑटोमेटिक रिन्युवल करने के लिये सिस्टम तैयार करने निर्देश महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिए हैं. लिहाजा ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण की दिनांक के 15 दिन पूर्व संबंधित लाइसेंस धारक के पास नवीनीकरण की वैधता की जानकारी एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगी, जिससे कि ऑनलाइन आधार पर ही संबंधित ट्रेड लाइसेंस को अपडेट कराया जा सके. इसके अलावा अब इंदौर में नगर निगम का राजस्व विभाग डुप्लीकेट खातों के साथ बोगस राजस्व खाते और वसूली में आने वाली समस्याओं की भी पड़ताल कर रहा है, जिससे कि राजस्व वसूली की प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जा सके. (Indore tax collection system) (Hitech tax collection system) (Revenue officers tablet holders) (Inspect door to door)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.