इंदौर। सुदामा नगर क्षेत्र के रहने वाले सब रजिस्ट्रार अंकुश अहीरवाल ने तीन दिन पूर्व द्वारकापुरी थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर में चार बदमाश ऑटो से आए और उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने शोर किया. इस दौरान बदमाश वहां से भाग निकले. बदमाशों ने घर में चोरी करने की नीयत से घर में प्रवेश किया था. ये बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए थे. इसकी शिकायत द्वारकापुरी थाने पर दर्ज करवाई गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपी शहजाद, अमीन और गोलू को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही 3 और आरोपी गिरप्तार किए गए.
बहन के साथ रची चोरी की साजिश : जब इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने मुख्य सरगना अजय का नाम बताया. जब उसकी तलाश की गई तो पुलिस को पता चला कि वह अवैध शराब के साथ बाणगंगा थाने पर गिरफ्तार हुआ है. जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. जब इनसे और भी पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. अंकुश अहिरवार की पत्नी कविता ने अपनी बहन ताराबाई को बताया था कि घर में बहुत माल है. हम घर में चोरी करके अमीर बन सकते हैं. ताराबाई ने पति बबलू को ये बात बताई.
चोरी का प्रयास विफल : इसके बाद बबलू ने अजय, शहजाद, अमीन और गोलू को सब रजिस्ट्रार अंकुश अहिरवार के घर में चोरी करने के लिए मनाया. बदमाशों ने पहले घर की रैकी की. इसके बाद चारों बदमाशों ने घर मे घुस कर पहले अंकुश को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. इसी बीच अंकुश की मां वहां आ पहुंची और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरशराबा सुन बदमाशों ने भागना उचित समझा. दो बदमाश पैदल भागे और दो बदमाश ऑटो से भाग निकले. पुलिस ने चारों बदमाशों सहित मुख्य षड्यंत्रकारी फरियादी की पत्नी कविता उसकी बहन ताराबाई और उसका पति बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.