इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गार्डन के पास मौजूद गार्डन में राजपूत परिवार की एक महिला ने बेटी की लेकर पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली (woman suicide with daughter in indore). मामले में जहां मृतक महिला के परिजन आत्महत्या की बात कर रहे हैं तो वही महिला के मायके वाले महिला के पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मायके वालों ने मांग की है की मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. फिलहाल विजय नगर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बेटी का के साथ पानी की टंकी में कूदी महिला: घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की है. विजय नगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गार्डन के पास में रहने वाली 25 साल की रानी की शादी 5 साल पहले इंदौर में रहने वाले इंद्रजीत राजपूत से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति व अन्य लोग उसे परेशान करने लगे थे. महिला को एक के बाद एक दो बेटियां हो गई. बेटियां होने के कारण पति व सुसराली उसे प्रताड़ित कर ताने देते थे (indore relatives accused of murder in laws). बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पति इंद्रजीत राजपूत ने 2 साल की मासूम बच्ची के हाथ पर मारा भी था. जिसके चलते वह बीमार हो गई थी. कहा जा रहा है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 18000 लीटर पानी की टंकी में अपनी 2 साल की मासूम बच्ची को बांधकर आत्महत्या कर ली. वहीं महिला ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.
मायके वाले सुसरालियों पर लगा रहे आरोप: मृतका के मायके वाले मामले में हत्या की बात कर रहे हैं. पति इंद्रजीत व ससुराल के अन्य लोगों पर हत्या कर इसे आत्महत्या के रूप में बदलने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात भी कही है. वहीं ये भी सामने आया है कि जब महिला रानी अचानक घर से लापता हुई तो पति और अन्य लोग उसे तलाशने में जुटे हुए थे. इसके बाद परिजन गुमशुदगी की शिकायत लेकर महिला थाने भी पहुंचे, लेकिन महिला थाने पर पुलिस ने 24 घंटे तक खुद ही महिला को तलाशने की बात कर उन्हें रवाना कर दिया. वहीं कुछ ही घंटों बाद महिला की लाश उनके घर में बनी हुई पानी की टंकी में बच्ची के साथ मिली. यह भी बताया जा रहा है कि महिला ने 2 साल की मासूम बच्ची को कमर में साड़ी से बांधकर आत्महत्या की है. हालांकि दोनों ही पक्षों की बातें सुनकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.