इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गार्डन के पास राजपूत परिवार की एक महिला ने रविवार को बेटी के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी (woman suicide with daughter in indore). मामले में जहां मृतक महिला के परिजन आत्महत्या की बात कर रहे हैं, तो वहीं महिला के मायके वाले महिला के पति व ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में सोमवार को मां बेटी के शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. एसीपी और फॉरेंसिक अधिकारी लगातार इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
बेटी के साथ पानी की टंकी में कूदी मां: घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार दोपहर रानी नाम की महिला ने अपनी 2 साल की बेटी जिया को कमर पर बांधकर पानी की टंकी में कूदकर आत्माहत्या कर ली थी. 25 साल की रानी की शादी 5 साल पहले इंदौर में रहने वाले इंद्रजीत राजपूत से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे. महिला को दो बेटी थी, जिसको लेकर ससुराल वाले उसे ताना देते थे.
Indore Suicide बीमार बेटी के साथ पानी की टंकी में कूदकर मां ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
महिला हुई प्रताड़ना की शिकार: रविवार को ही पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद और पुलिस की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि मृतिका को उसकी सास लड़की होने के बाद से ताने देती थी. पति भी प्रताड़ित करता था, संभवत ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर रानी ने अपनी बेटी के साथ जान दे दी. पुलिस जल्द ही प्रताड़ित करने के अपराध में सास और पति पर केस भी दर्ज कर किया जा सकता है.