इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में जीआरपी में पदस्थ एएसआई के बेटे अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है. जब बड़ा भाई रात तकरीबन 12:30 बजे अपने घर पर पहुंचा तो काफी देर तक उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने नहीं खोला. इसके बाद जब परिवार के अन्य सदस्य उठे तो उन्होंने देखा कि वह नीचे पड़ा है. उसकी सासें भी थम गई थीं. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत कनाडिया पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
फर्नीचर की दुकान पर काम करता था : बताया जा रहा है कि मृतक गोवर्धन पूजा वाले दिन बुआ के यहां पर गया हुआ था. उसके बाद घर पर लौटा था. इसके बाद से ही वह किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा था. उसने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी और पिता के कहने पर फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहा था, लेकिन दीपावली के चलते वह फर्नीचर की दुकान पर भी नहीं गया. अचानक उसने इस तरह का कदम उठा लिया. वह किन कारणों के चलते डिप्रेशन में चल रहा था, इसकी जानकारी पुलिस लगा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सुसाइड नोट नहीं मिला : मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मृतक के पिता जीआरपी में एएसआई हैं, लेकिन पिछले दिनों उन्हें पैरालिसिस का अटैक आ गया और उसके बाद से वह छुट्टी पर चल रहे हैं. घटना के समय पूरा परिवार घर में ही मौजूद था लेकिन बड़ा भाई किसी काम से उज्जैन गया था और जब वह लौट कर आया तो उसे सबसे पहले घटना की जानकारी लगी. प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.