इंदौर। हैदराबाद गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने पर इंदौर के विशिष्ट कॉलेज की छात्राओं ने खुशी जताई है. साथ ही हैदराबाद पुलिस को बधाई दी है. छात्राओं का कहना है कि देशभर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन हैदराबाद पुलिस ने जिस तरीके से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है, उससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा.
पुलिस आरोपियों को लेकर मौकाए वारदात पर पूरी वारदात का रीक्रिएशन करने पहुंची थी, इसी दौरान आरोपियों ने पहले पुलिस से हथियार छीन लिए और भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. इस दौरान उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया, लेकिन जब उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, इस दौरान गोली लगने से चारों आरोपियों की मौत हो गई.