इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि वह पेट दर्द के कारण काफी दिनों से परेशान चल रही थी. संभवतः इसी के चलते उसने इस तरह से कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने छात्रा के परिचितों के बयान लिए हैं. हालांकि छात्रा ने किसी प्रकार कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. पुलिस के उसके मोबाइल की कॉल डेटेल्स निकलवाकर भी जांच करेगी.
माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है : इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित छावनी में रहने वाली 19 वर्षीय पूजा 12वीं की छात्रा थी. उसने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है. संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ छावनी स्थित एक रूम पर रहती थी. उसके दोनों ही दोस्त निजी काम से बाहर गए हुए थे. जब वे लौटे तक तक पूजा सुसाइड कर चुकी थी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. रूम में साथ में रहने वाले अंकित बताया कि कि पूजा के माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अनाथ आश्रम में रहती थी.
ये खबरें भी पढ़ें.... |
दोस्त के साथ रहती थी : कुछ दिनों के बाद वह हॉस्टल में रहने लगी. जिसके बाद वह अपने मुंहबोले भाई अंकित के पास रहने आ गई, लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया. यह समझ में नहीं आ रहा है. दोस्त अंकित द्वारा पुलिस को एक मैसेज भी दिखाया गया है, जिसमें उसने पेट दर्द की बात का जिक्र किया है. पुलिस ने साथ रहने वाले अंकित के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कारण सामने आ जाएगा.