इंदौर। जिले में दिनदहाड़े हुई बैंक में लूट के बाद देर रात एसपी मोहम्मद कुरैशी ने कई अलग-अलग थानों का औचक निरीक्षण किया. एसपी के औचक निरीक्षण ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मीयों को चौका दिया. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए कई पुलिसकर्मियों को एसपी ने फटकार लगाई, जबिक पांच को निलंबित कर दिया.
आजाद नगर थाने में पुलिसकर्मी देर रात गश्त भ्रमण छोड़कर थाने में आराम फरमा रहे थे. अचानक एसपी मोहम्मद कुरैशी को देख कर खड़े हो गए. वहीं एक पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान घर पर सो रहा था, जिसे एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया.
संयोगितागंज थाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गस्ती अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. जिन्हें एसपी मोहम्मद कुरैशी ने जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं हेड कांस्टेबल थाना प्रभारी के केबिन में आराम फरमा रहे थे. जिन्हें निलंबित कर दिया गया.
जब एसपी मोहम्मद कुरैशी विजय नगर थाने पहुंचे, तो गश्ती अधिकारी अपनी गश्त छोड़ कुर्सी पर आराम फरमाते नजर आए. जिन्हें तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया. देर रात से सुबह 4 बजे तक थाना बाणगंगा हीरा नगर विजयनगर तुकोगंज सहित कई स्थानों का एसपी मोहम्मद कुरैशी ने दौरा किया.