इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी कछुओं की तस्करी करने के लिए इंदौर लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर वन विभाग और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जगदीश कुमावत नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं जब उसकी जब जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से दो कछुए बरामद हुए. फ़िलहाल ये कछुए किस कैटेगरी में आते हैं, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
Smuggling फिल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चूरा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 क्विंटल माल जब्त
वन विभाग कर रहा है पूछताछ : प्रारंभिक तौर पर आरोपी को पकड़कर वन विभाग के हवाले इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया है. वहीं वन विभाग भी मामले की जांच कर रहा है. आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कछुओं को कहां से लेकर आता था और फिर कितने रुपये में बेचता था. फ़िलहाल आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है. Indore smuggler caught, Indore Crime Branch action, Two turtles seized