इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित मधुमिलन चौराहे के नजदीक पिछले कई महीनों से रोड के बीच में काफी गहरा गड्ढा कर सीवरेज का कार्य इंदौर नगर निगम और ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था. इसी दौरान पिछले दिनों एक हादसा हो गया था. एक गहरे गड्ढे में गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. इस मामले में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने जांच करते हुए लापरवाही बरतने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है. ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Indore Sewerage Accident सीवरेज के काम के दौरान हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल
गड्ढे में गिरने से 2 मजदूरों की मौत: इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से जनवरी महीने में एक घटना सामने आई थी. यहां पिछले कुछ महीनों से सीवरेज का काम चल रहा था. इस दौरान तीन मजदूर गड्ढे के पास ही काम कर रहे थे. इसी बीच जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की जा रही थी, जहां अचानक से सड़क धंस गई. इसमें 3 मजदूर पानी से भरे गड्ढे में गिर गए थे. मौके से एक मजदूर को सकुशल निकाल लिया गया था. वहीं दूसरे मजदूर को निकालकर इलाज के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. तीसरे मजदूरों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
लापरवाही किसकी, जांच होगी: तीसरे मजदूर को निकालने के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से उसका सर धड़ से अलग हो गया. मृतक का नाम ढीलन सिंह पटेल था. इस लापरवाही मामले में पुलिस ने जिम्मेदार ठेकेदार अतुल तिवारी पर केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है जब मजदूर बिना सेफ्टी के वहां पर काम कर रहे थे. इसकी भी जानकारी निगम अधिकारियों को थी, लेकिन उन्होंने ठेकेदार को किसी तरह की कोई हिदायत नहीं दी, नतीजा ये बड़ा हादसा हो गया.