ETV Bharat / state

इंदौर में भीषण एक्सीडेंट, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत

इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

bus collided with bike in indore
इंदौर में भीषण एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:16 AM IST

इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

बस ने बाइक सवारों को लिया चपेट में: जानकारी के अनुसार, मामला इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र का है. खुडैल थाना क्षेत्र में बाइक सवार साजिद उर्फ इल्लू, हनीफ और विजय को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि चापड़ा निवासी हनीफ भंगार का काम करता है और काम के सिलसिले में वह अपने साथियों के साथ इंदौर आया था. वापस चापड़ा लौटते समय नेमावर रोड पर बस ने उन्हें चपेट में ले लिया.

फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग: पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिस वक्त हादसा हुआ तो कुछ लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो खींचने लगे लेकिन किसी ने भी पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई. वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने पूरे मामले की जानकारी खुडैल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से शवों को इंदौर के जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

bus overturned after colliding divider in Chhatarpur
छतरपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस

डिवाइडर से टकराकर पलटी बस: छतरपुर जिले के नौगांव में झांसी से महोबा जा रही बस नौगांव फोरलेन ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को देखकर अन्य यात्रियों में चीख पुकार मच गई. पास के खेतों में मौजूद लोगों और राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को देते हुए घायलों को बस से निकालना शुरू किया. कुछ ही देर में नौगांव थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

बस ने बाइक सवारों को लिया चपेट में: जानकारी के अनुसार, मामला इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र का है. खुडैल थाना क्षेत्र में बाइक सवार साजिद उर्फ इल्लू, हनीफ और विजय को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि चापड़ा निवासी हनीफ भंगार का काम करता है और काम के सिलसिले में वह अपने साथियों के साथ इंदौर आया था. वापस चापड़ा लौटते समय नेमावर रोड पर बस ने उन्हें चपेट में ले लिया.

फोटो और वीडियो बनाते रहे लोग: पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिस वक्त हादसा हुआ तो कुछ लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो खींचने लगे लेकिन किसी ने भी पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देने की जहमत नहीं उठाई. वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने पूरे मामले की जानकारी खुडैल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से शवों को इंदौर के जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

bus overturned after colliding divider in Chhatarpur
छतरपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस

डिवाइडर से टकराकर पलटी बस: छतरपुर जिले के नौगांव में झांसी से महोबा जा रही बस नौगांव फोरलेन ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को देखकर अन्य यात्रियों में चीख पुकार मच गई. पास के खेतों में मौजूद लोगों और राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस एवं एंबुलेंस को देते हुए घायलों को बस से निकालना शुरू किया. कुछ ही देर में नौगांव थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.