इंदौर। भू माफिया बॉबी छाबड़ा को रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया. चार थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी लेने के लिए कोर्ट पहुंची थी, हालांकि कोर्ट ने कनाडिया पुलिस को 6 दिनों की रिमांड पर बॉबी छाबड़ा को सौंपा.
बॉबी छाबड़ा पर इंदौर के अलग-अलग थानों में प्लॉटों से संबंधित हेराफेरी के कई केस दर्ज हैं. बॉबी छाबड़ा लगातार फरार चल रहा था. कनाडिया पुलिस ने बॉबी छाबड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. फिलहाल कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए बॉबी छाबड़ा को कनाडिया पुलिस को 6 दिन की रिमांड पर सौंपा है.
बॉबी छाबड़ा पर एक और केस इंदौर की रावजी बाजार पुलिस ने दर्ज किया है. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर बॉबी छाबड़ा और उसके सहयोगी पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया है. बॉबी पर एक महिला को पिस्टल की नोक पर डराने धमकाने व उसके प्लाट पर कब्जा करने का आरोप है. बॉबी छाबड़ा से इंदौर की कनाड़िया पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.