इंदौर। शहर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे आकर्षक बनाने के लिए स्टेशन प्रबंधन लगातार कवायद कर रहा है. अब रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच गार्डन बनाने की तैयारी की जा रही है.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर भी लगातार काम किया जा रहा है. पूर्व में रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर एक रेल पटरियों के बीच एक गार्डन तैयार किया था. वहीं अब रेलवे इस तरह का सौंदर्यीकरण का काम सभी प्लेटफार्म करने की तैयारी कर रहा है. वहीं इन गार्डन में लगातार हरियाली बनी रहे इसकी लिए भी तैयारी की जा रही है.
रेलवे ने पटरियों के बीच तैयार किए जाने वाले गार्डन का काम निजी कंपनी को देने का फैसला किया है. यह कंपनी गार्डन तैयार करने के साथ-साथ इसके रखरखाव का भी काम करेगी. वहीं इन गार्डन के आसपास कई विज्ञापन बोर्ड भी लगाए जाएंगे यह विज्ञापन के बोर्ड गार्डन को और अतिरिक्त आकर्षक बनाने का काम करेंगे.