इंदौर। रेलवे के इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में बरलाई से मांगलिया के बीच चल रहे डबल ट्रैक निर्माण कार्य को लेकर 15 दिन का मेगा ब्लॉक किया गया है. इस कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा. ये मेगा ब्लॉक 15 से 30 दिसंबर तक रहेगा. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार डबल ट्रैक पर काम चलेगा. इसलिए इन अवधि में मेगा ब्लॉक लिया गया है. मेगा ब्लॉक के चलते 4 पैसेंजर और डेमो ट्रेन निरस्त की गई हैं.
12 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट : इसके साथ ही 12 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट की जा रही हैं. साथ ही चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. मेगा ब्लॉक के बारे में यात्रियों को लगातार जानकारी रेलवे द्वारा दी जा रही है. प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूचना यात्री रेलवे से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट के माध्यम के साथ ही एसएमएस और अनाउंसमेंट के माध्यम से ट्रेनों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेलवे द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर ही मेगा ब्लॉक लिया गया है.
ALSO READ: |
ये ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट : रेलवे का दावा है कि यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि इसकी सूचना पहले से पैसेंजर को दे दी गई है. 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक डॉ.अंबेडकर नगर महू से रतलाम डेमू स्पेशल, रतलाम से महू डेमो स्पेशल, इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल, उज्जैन इंदौर पैसेंजर स्पेशल को निरस्त किया गया है. वहीं बिलासपुर इंदौर व इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट कर उज्जैन तक ही चलेगी. कोटा- इंदौर और इंदौर-कोटा एक्सप्रेस मक्सी तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है.