इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ महिलाओं के प्रतिनिधमंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि इंदौर बड़ा एजुकेशन हब है. यहां बड़ी संख्या में युवा पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन शहर में जगह- जगह पब खुलते जा रहे हैं. जिसमें युवा बेरोकटोक जा रहे हैं. इससे कई समस्याएं हो रही हैं. शहर में ड्रग्स का प्रभाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं.
प्राइवेट हॉस्टल बेलगाम : प्राइवेट हॉस्टल पर किसी का कंट्रोल नहीं है. माता-पिता बच्चों को पढ़ने के लिए भेज रहे हैं, लेकिन वो यहां आकर क्या कर रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. हॉस्टल के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है. अभी आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नाइट कल्चर की भी शुरूआत हो चुकी है. शहर को रातभर खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस पर कंट्रोल किसका है. खाने के लिए रातभर होटल रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी गई हैं लेकिन पीने के लिए नहीं हैं. इन सब पर पुलिस को कंट्रोल करना चाहिए.
पुलिस को सख्ती बढ़ानी चाहिए : अगर अब भी हम लोग एकजुट नहीं हुए तो हमारा इंदौर बिगडे़गाऔर आने वाली पीढ़ी बरबाद हो जाएगी. इसी चिंता को लेकर हम लोग पुलिस कमिश्नर से मिलने आए. पुलिस की सख्ती बढाई जाए, क्योंकि हाल ही हुई घटनाएं पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही हैं. महिला प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि पब और ड्रग्स की वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है. युवा शराब पीकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं. लड़कियां तक गुंडागर्दी करती नजर आ रही हैं. शहर में संगीन अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ड्रग माफिया पर लगाम लगाने की जरूरत है.
24 घंटे खुल गया है इंदौर : पब और शराब परोसने वाले होटल्स को नीयत समय पर बंद किया जाए और इसके लिए एक एक्शन प्लान बनना चाहिए. पद्मश्री जनक पलटा ने पुलिस कमिश्नर को कहा कि हम लोग स्वच्छता में तो नंबर वन आ गए हैं लेकिन हमे सामाजिक स्वच्छता की जरूरत है. इसी का निवेदन करने हम आपके पास आए हैं. दरअसल 15 सितंबर से इंदौर को 24 घंटे खोल दिया गया है और इस नाइट कल्चर के 55 दिनों में गोलीकांड समेत 11 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
इंदौर के पब में युवती से छेड़छाड़ के बाद हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लात घूसे
शराब पीने का चलन बढ़ा : अभी हाल ही में बॉयफ्रेंड को लेकर एलआईजी चौराहे पर चार युवतियां एक युवती की पिटाई करती नजर आईं. वे शराब पीकर पब से निकली थीं. वहीं एक लड़की के साथ कार में जबरदस्ती करने का वीडियो सामने आया है. इस तरह की घटनाएं इंदौर को शर्मसार कर रहीं है. इसलिए सुमित्रा महाजन ने शहर की गणमान्य महिलाओं के साथ जाकर पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र, एडीशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर के साथ चर्चा की.