ETV Bharat / state

Indore:सुपर कॉरिडोर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में चक्काजाम - सुपर कॉरिडोर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. इससे गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया. नाराज लोगों ने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Protest against todfod in Panchmukhi Hanuman Temple
हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में चक्काजाम
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:36 AM IST

हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में चक्काजाम

इंदौर। पंचमुखी हनुमान मंदिर काफी पुराना है. ये मंदिर गांधीनगर गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बना है. गांधी नगर गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों ने पहले भी मंदिर को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने को लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायतें की थीं. वहीं मंदिर के पीछे बीजेपी से जुड़े एक बड़े नेता द्वारा कॉलोनी भी बनाई जा रही है. इस बीजेपी नेता द्वारा द्वारा पिछले दिनों मंदिर से जुड़े पुजारी सहित अन्य लोगों को धमकी भी दी गई थी. मंदिर को इस जगह से हटाकर कहीं और स्थापित करने को कहा गया था.

2 से 3 घंटे तक रहा जाम : मामले को लेकर विवाद चल रहा था कि इसी दौरान मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर 2 से 3 घंटे तक जाम लगाया. इस कारण वहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई और वाहन चालकों को घंटों धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं पुलिस प्रशासन इस दौरान मूकदर्शक बना रहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश : जब चक्काजाम की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही अज्ञात लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसीपी राजीव भदोरिया का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा 1 महीने से बंद था, जिसके कारण मंदिर के अंदर जो भी घटनाक्रम घटित हुआ, वह रिकॉर्ड नहीं हुआ है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में चक्काजाम

इंदौर। पंचमुखी हनुमान मंदिर काफी पुराना है. ये मंदिर गांधीनगर गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बना है. गांधी नगर गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों ने पहले भी मंदिर को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने को लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायतें की थीं. वहीं मंदिर के पीछे बीजेपी से जुड़े एक बड़े नेता द्वारा कॉलोनी भी बनाई जा रही है. इस बीजेपी नेता द्वारा द्वारा पिछले दिनों मंदिर से जुड़े पुजारी सहित अन्य लोगों को धमकी भी दी गई थी. मंदिर को इस जगह से हटाकर कहीं और स्थापित करने को कहा गया था.

2 से 3 घंटे तक रहा जाम : मामले को लेकर विवाद चल रहा था कि इसी दौरान मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने सुपर कॉरिडोर पर चक्काजाम कर दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर 2 से 3 घंटे तक जाम लगाया. इस कारण वहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई और वाहन चालकों को घंटों धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं पुलिस प्रशासन इस दौरान मूकदर्शक बना रहा.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश : जब चक्काजाम की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही अज्ञात लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसीपी राजीव भदोरिया का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा 1 महीने से बंद था, जिसके कारण मंदिर के अंदर जो भी घटनाक्रम घटित हुआ, वह रिकॉर्ड नहीं हुआ है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.