इंदौर। शहर स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है, यह तैयारी तेजी से लोगों के द्वारा भी अपनाई जा रही है, अब शहर की गंदी रहने वाली बैंक लाइनों में भी धार्मिक आयोजन हो पा रहे हैं. बैक लाइनों को साफ करने के बाद इंदौर में एक ऐसा आयोजन हुआ जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंदौर के वार्ड नंबर 23 क्लर्क कॉलोनी में एक अनूठा आयोजन देखने को मिला. किसी समय पूरी तरह गंदी रहने वाली बैक लाइन में लोगों ने बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया. इस आयोजन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अब इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल इंदौर में पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन बनने के लिए शहर के पीछे के हिस्सों को भी साफ किया जा रहा है. शहर में मौजूद बैंक लाइनों में पहले कचरा फेंका जाता था और गंदगी पड़ी रहती थी, लेकिन अब इन्हें पूरी तरह से साफ कर वेस्ट से सजाया और संवारा जा रहा है.
इन बैंक लाइनों को साफ करने का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को हो रहा है, जो पहले वहां पर कचरा फेंका करते थे, लेकिन पूरी तरह से साफ होने के बाद अब वहां पर बच्चों के खेलने की जगह भी निकल रही है, तो कई लोग शाम के समय बैठ कर बात कर रहे हैं. स्वच्छता का इसी तरह का संदेश देने के लिए एक धार्मिक आयोजन भी किया गया.
इस धार्मिक आयोजन में बैंक लाइन में ही लोगों ने बैठकर सुंदरकांड का पाठ किया. इंदौर स्वच्छता में पांचवीं बार नंबर वन बनने का प्रयास कर रहा है, यही कारण है की पांचवी बार नंबर वन बनने के लिए आम जनता को साथ में लेकर सभी कार्य किए जा रहे हैं.