ETV Bharat / state

Pravasi Bharatiya Sammelan के लिए जारी हुआ ट्रैफिक प्लान, जानिए क्या हुआ बदलाव

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है, इसके लिए ट्रैफिक डीआईजी महेशचंद्र जैन यातायात प्रबंधन रूट व्यवस्था पर ट्रैफिक प्लान जारी किया है(Indore pravasi bharatiya sammelan). कई जगहों को नो व्हीकल जोन बनाया है. इसके साथ ही कई रूट को डायवर्ट भी किया है.

sammelan traffic routes made in indore
इंदौर में सम्मेलन के लिए यातायात मार्ग तैयार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:08 PM IST

इंदौर में सम्मेलन के लिए यातायात मार्ग तैयार

इंदौर। जिले में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है(Indore pravasi bharatiya sammelan). ट्रैफिक आला अधिकारी महेशचंद्र जैन ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के नारे को बुलंद करना है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले मेहमानों को पूरी सहूलियत देने का एक बड़ा जिम्मा हमने उठाया है, इसलिए यातायात प्रबंधन पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

सम्मेलन को लेकर नया ट्रैफिक रूट तैयार: इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति सहित कई देशों के लोग और वीआईपी आ रहे हैं. इस सम्मेलन में 3000 से अधिक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं. इसके चलते जहां इंदौर पुलिस ने कई तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है, तो वहीं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले के लिए सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. प्रवासी भारतीयों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो या ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़े साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को लेकर एक प्लान बनाया है(Indore traffic plan issued for pravasi bharatiya). जिसके चलते कुछ स्थानों को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. कुछ मार्गों को कुछ दिनों के लिए सामान्य वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, और वहां पर सिर्फ वीआईपी का ही मूमेंट रहेगा.

कई रूट को किया डायवर्ट: इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी के आने के चलते इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कई तरह के मापदंड तय किए हैं. ट्रैफिक डीआईजी महेशचंद्र जैन ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते इंदौर एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वर्सेशन सेंटर वाले मार्ग पर पूरी तरीके से 8 से 10 जनवरी तक डायवर्ट कर दिया है. वहां पर किसी भी तरह के भारी वाहन और छोटे वाहनों का चलना प्रतिबंध रहेगा.

Pravasi Bharatiya Sammelan इंदौर नगर निगम तैयारियोंं में जुटा, मेहमानों को योगा सिखाने की व्यवस्था

कई जगहों को बनाया नो व्हीकल जोन: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ लोग इंदौर के खजराना, 56 दुकान, सराफा चौपाटी, लालबाग क्षेत्र में भी भ्रमण के लिए जा सकते हैं. इस संभावनाओं के चलते इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया हुआ है. 8 से 10 जनवरी तक यह क्षेत्र पूरी तरीके से नो व्हीकल जोन रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर की जनता से भी आह्वान किया है कि वह इन 3 दिन इन जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि जो भी लोग आ रहे हैं वह पहली बार इंदौर आ रहे हैं(traffic plan issued for pravasi bharatiya sammelan). उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना करना ना पड़े, इसलिए इस तरह की व्यवस्था की है.

इंदौर में सम्मेलन के लिए यातायात मार्ग तैयार

इंदौर। जिले में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है(Indore pravasi bharatiya sammelan). ट्रैफिक आला अधिकारी महेशचंद्र जैन ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, हमारा लक्ष्य सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात के नारे को बुलंद करना है. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले मेहमानों को पूरी सहूलियत देने का एक बड़ा जिम्मा हमने उठाया है, इसलिए यातायात प्रबंधन पुलिस का नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

सम्मेलन को लेकर नया ट्रैफिक रूट तैयार: इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रपति सहित कई देशों के लोग और वीआईपी आ रहे हैं. इस सम्मेलन में 3000 से अधिक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं. इसके चलते जहां इंदौर पुलिस ने कई तरह की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है, तो वहीं इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले के लिए सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है. प्रवासी भारतीयों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो या ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़े साथ ही उनकी सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को लेकर एक प्लान बनाया है(Indore traffic plan issued for pravasi bharatiya). जिसके चलते कुछ स्थानों को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है. कुछ मार्गों को कुछ दिनों के लिए सामान्य वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, और वहां पर सिर्फ वीआईपी का ही मूमेंट रहेगा.

कई रूट को किया डायवर्ट: इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी के आने के चलते इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कई तरह के मापदंड तय किए हैं. ट्रैफिक डीआईजी महेशचंद्र जैन ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते इंदौर एयरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वर्सेशन सेंटर वाले मार्ग पर पूरी तरीके से 8 से 10 जनवरी तक डायवर्ट कर दिया है. वहां पर किसी भी तरह के भारी वाहन और छोटे वाहनों का चलना प्रतिबंध रहेगा.

Pravasi Bharatiya Sammelan इंदौर नगर निगम तैयारियोंं में जुटा, मेहमानों को योगा सिखाने की व्यवस्था

कई जगहों को बनाया नो व्हीकल जोन: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ लोग इंदौर के खजराना, 56 दुकान, सराफा चौपाटी, लालबाग क्षेत्र में भी भ्रमण के लिए जा सकते हैं. इस संभावनाओं के चलते इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने इन क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया हुआ है. 8 से 10 जनवरी तक यह क्षेत्र पूरी तरीके से नो व्हीकल जोन रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर की जनता से भी आह्वान किया है कि वह इन 3 दिन इन जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि जो भी लोग आ रहे हैं वह पहली बार इंदौर आ रहे हैं(traffic plan issued for pravasi bharatiya sammelan). उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना करना ना पड़े, इसलिए इस तरह की व्यवस्था की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.