ETV Bharat / state

चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:03 PM IST

चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने के लिए इंदौर पुलिस की एक टीम यूपी के हरदोई पहुंची है. यहां जानकारी मिली है कि पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए तस्लीम ने दो अलग-अलग नामों से आधार कार्ड बनवाए थे.

चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई
चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई

इंदौर। चूड़ी वाले की पिटाई मामले में इंदौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दो आधार कार्ड के मामले में इंदौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जाकर भी पड़ताल शुरू कर दी है. चूड़ी वाले के आधार कार्ड पर यूपी के हरदोई का पता लिखा था. इसके बाद इंदौर पुलिस की टीम ने हरदोई जाकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है.

जांच के लिए यूपी के हरदोई पहुंची इंदौर पुलिस

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए बनवाए थे दो कार्ड

हरदोई में इंदौर पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है, वो चौंकाने वाली है. चूड़ी वाले तस्लीम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकारी सुविधा पाने के लिए हिंदू नाम से दस्तावेज बनवाए थे. आगे भी उसे योजनाओं का लाभ मिलता रहे इसलिए तस्लीम ने दस्तावेज अपने पास रखे थे. इंदौर में जब चूड़ी वाले के साथ मारपीट हुई और मारपीट करने वाले लोगों ने चूड़ी वाले के दस्तावेज चेक किए थे, तो दो अलग-अलग नामों से दस्तावेज होने की जानकारी मिली थी.

हरदोई में इंदौर पुलिस की टीम कर रही है जांच

इसके अलावा इंदौर पुलिस ने हरदोई में चूड़ी वाले के परिजनों के भी बयान लिए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि तस्लीम उत्तर प्रदेश के हरदोई के बिलगांव का रहने वाला है. बचपन से वह यहीं रहा है. लेकिन रोजगार की तलाश में इंदौर जा पहुंचा था. इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि "युवक के पास से अलग-अलग तरह के दस्तावेज मिले थे, जिनकी जांच करने के लिए एक टीम हरदोई रवाना हुई थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है"

चूड़ियां बेचने वाले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला ?

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी बेचने पहुंचे तस्लीम को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी. पिटाई को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 14 धाराओं में केस दर्ज कर लिया था. घटना के अलगे दिन एक नाबालिग बच्ची ने चूड़ी वाले के खिलाफ छेड़छाड़ और फर्जी दस्तावेज पाए जाने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने चूड़ी वाले पर 9 धाराओं में केस दर्ज किया है.

पिटाई करने वालों में बैंक मैनेजर भी शामिल

इस मामले की जांच कर रही पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. चूड़ी वाले की पिटाई करने के आरोपियों में एक बैंक मैनेजर भी शामिल है. पुलिस के पास मौजूद वीडियो में बैंक मैनेजर तस्लीम की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Indore Mob Lynching: ओवैसी के ट्वीट पर भड़के प्रहलाद पटेल, बोले- सांप्रदायिकता न फैलाएं, कानून व्यवस्था का मामला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई तस्लीम की पेशी

इधर इंदौर पुलिस के सामने तस्लीम को कोर्ट में पेश करना भी चुनौती भरा था. पिछली कुछ घटनाओं के बाद पुलिस को शक था कि कोर्ट परिसर में भी तस्लीम के साथ हाथापाई हो सकती है, इसके बाद पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तस्लीम की कोर्ट में पेशी करवाई, जहां से कोर्ट ने तस्लीम को जेल भेज दिया है.

इंदौर। चूड़ी वाले की पिटाई मामले में इंदौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दो आधार कार्ड के मामले में इंदौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जाकर भी पड़ताल शुरू कर दी है. चूड़ी वाले के आधार कार्ड पर यूपी के हरदोई का पता लिखा था. इसके बाद इंदौर पुलिस की टीम ने हरदोई जाकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है.

जांच के लिए यूपी के हरदोई पहुंची इंदौर पुलिस

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए बनवाए थे दो कार्ड

हरदोई में इंदौर पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है, वो चौंकाने वाली है. चूड़ी वाले तस्लीम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकारी सुविधा पाने के लिए हिंदू नाम से दस्तावेज बनवाए थे. आगे भी उसे योजनाओं का लाभ मिलता रहे इसलिए तस्लीम ने दस्तावेज अपने पास रखे थे. इंदौर में जब चूड़ी वाले के साथ मारपीट हुई और मारपीट करने वाले लोगों ने चूड़ी वाले के दस्तावेज चेक किए थे, तो दो अलग-अलग नामों से दस्तावेज होने की जानकारी मिली थी.

हरदोई में इंदौर पुलिस की टीम कर रही है जांच

इसके अलावा इंदौर पुलिस ने हरदोई में चूड़ी वाले के परिजनों के भी बयान लिए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि तस्लीम उत्तर प्रदेश के हरदोई के बिलगांव का रहने वाला है. बचपन से वह यहीं रहा है. लेकिन रोजगार की तलाश में इंदौर जा पहुंचा था. इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि "युवक के पास से अलग-अलग तरह के दस्तावेज मिले थे, जिनकी जांच करने के लिए एक टीम हरदोई रवाना हुई थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है"

चूड़ियां बेचने वाले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला ?

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चूड़ी बेचने पहुंचे तस्लीम को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी. पिटाई को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर 14 धाराओं में केस दर्ज कर लिया था. घटना के अलगे दिन एक नाबालिग बच्ची ने चूड़ी वाले के खिलाफ छेड़छाड़ और फर्जी दस्तावेज पाए जाने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने चूड़ी वाले पर 9 धाराओं में केस दर्ज किया है.

पिटाई करने वालों में बैंक मैनेजर भी शामिल

इस मामले की जांच कर रही पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. चूड़ी वाले की पिटाई करने के आरोपियों में एक बैंक मैनेजर भी शामिल है. पुलिस के पास मौजूद वीडियो में बैंक मैनेजर तस्लीम की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Indore Mob Lynching: ओवैसी के ट्वीट पर भड़के प्रहलाद पटेल, बोले- सांप्रदायिकता न फैलाएं, कानून व्यवस्था का मामला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई तस्लीम की पेशी

इधर इंदौर पुलिस के सामने तस्लीम को कोर्ट में पेश करना भी चुनौती भरा था. पिछली कुछ घटनाओं के बाद पुलिस को शक था कि कोर्ट परिसर में भी तस्लीम के साथ हाथापाई हो सकती है, इसके बाद पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तस्लीम की कोर्ट में पेशी करवाई, जहां से कोर्ट ने तस्लीम को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.