इंदौर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के आला अधिकारियों को गुंडों और बदमाशों (Indore Goons) पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में पिछले 3 दिनों से पुलिस (Indore Police) के वरिष्ठ अधिकारी बदमाशों के घर पर लाल कलर का एक नोटिस चस्पा कर रहे हैं. नोटिस में उन से अपराध न करने की हिदायत दी है. साथ ही आसपास के पड़ोसियों से निवेदन भी किया है कि यदि बदमाश किसी तरह की बदमाशी करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
सीएम के निर्देश के बाद सख्त हुई पुलिस
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने डीआईजी को बदमाशों को पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके चलते पिछले तीन दिनों से पुलिस के आला अधिकारी विभिन्न थाना क्षेत्रों की तंग बस्तियों के गुंडों और बदमाशों पर कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं अब पुलिस गुंडों और बदमाशों के घर पर नोटिस भी चस्पा (Notice Struck in Indore) कर रही है.
20 से अधिक गुंडों के घरों पर चस्पा किये नोटिस
पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुख्यात बदमाशों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस के कलर को लेकर भी इंदौर पुलिस काफी सुर्खियों में है. नोटिस का रंग लाल है, जो चेतावनी का प्रतीक है. इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने अपने क्षेत्र के तकरीबन 20 से अधिक गुंडों के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं. आने वाले दिनों में कई और गुंडों पर इस तरह की करवाई की बात की जा रही है.
दो नदियों के बीच टापू पर फंसे तीन लोग, एक को निकाला, दो ने Rescue Team के साथ जाने के किया मना
पड़ोसियों को दी हिदायत
बता दें कि पुलिस ने जिन कुख्यात बदमाशों के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं, उनके पड़ोस में रहने वाले पड़ोसियों को भी हिदायत दी है. पुलिस ने कहा कि वह गुंडे की हर तरह की जानकारी पुलिस को दें. इस दौरान यदि बदमाश किसी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.