इंदौर। पुलिस ने पिछले दिनों एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने 13 महिलाओं को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया था, जबकि कई आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया था. इस पूरे ही मामले में आरोपी सेक्स रैकेट में कई महिलाओं को बांग्लादेश से बिना वीजा के इंदौर लाए थे और पूरा मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण इंदौर पुलिस ने सेंट्रल जांच एजेंसियों से मामले की जानकारी साझा की है.
इंदौर पुलिस लगातार अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट के मामले में जांच पड़ताल कर रही है. देश की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर पुलिस और अब सेंट्रल जांच एजेंसियां भी इस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
वहीं पिछले दिनों इस पूरे मामले में पुलिस ने बांग्लादेश महिलाओं से पूछताछ की थी, जिसकी जानकारी भी स्थानीय पुलिस ने सेंट्रल जांच एजेंसी को दी है.
गिरोह तक पहुंचने की कोशिश
इंदौर आईजी योगेश देशपांडे ने कहा कि अभी इस मामले में आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. ताकि इस गिरोह के आकाओं तक पुलिस आसानी से पहुंच सके और गिरोह के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं, इसकी भी जानकारी हाथ लग सके. उनका यह भी मानना है कि इस गिरोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल के लोग काम करते हैं, जो कि पुलिस की पहुंच से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अपने नेटवर्क की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.