इंदौर| ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनियों के खिलाफ राज्य साइबर सेल और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इंदौर के सी-21 मॉल के पीछे एक एआईसीटीसी कंपनी थी जहां पर ठगी का काम किया जाता था. बताया जा रहा है कि ये गिरोह कार्ड ब्लॉक होने जैसी बाते करके लोगों से उनके कार्ड का नंबर और ओटीपी हासिल करके लोगों के बैंक अकाउंट साफ कर देते थे.
पुलिस ने सोमवार देर रात कंपनी में छापा मारकर 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये खुलासा तब हुआ जब एसटीएफ और राज्य साइबर सेल करीब 80 युवक और युवतियों को लेकर अस्पताल पहुंची. इन लोगों के मेडिकल के दौरान अस्पताल अधीक्षक और साइबर सेल के बीच नोंकझोंक भी हुई है.
क्या है पूरा मामला
- इंदौर के सी-21 मॉल के पीछे एआईसीटीसी कंपनी के नाम पर चलता था फर्जी कॉल सेंटर.
- पुलिस ने सोमवार देर रात कंपनी में छापा मारकर 80 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- एमवाय अस्पताल में एसटीएफ और साइबर पुलिस 80 आरोपियों को दो बसों में लेकर मेडिकल कराने पहुंची थी.
- इस पूरे मामले में राज्य साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है.
- इन लोगों के मेडिकल के दौरान अस्पताल अधीक्षक और साइबर सेल के बीच नोंकझोंक भी हुई है.
- बताया जा रहा है कि इस गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़े हो सकते हैं.