इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलासिया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधि संचालित हो रही हैं. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी और बड़ी मात्रा में अनैतिक सामग्री के साथ ही युवकों और युवतियों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं : इंदौर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया की टीम ने फ्लैट में दबिश दी. इस दौरान वहां पर 6 युवतियां और 12 युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. इसके बाद युवतियों और युवकों को हिरासत में लिया. जब टीम ने फ्लैट के अंदर दबिश दी तो बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं. फ्लैट के अंदर ही हुक्का भी संचालित किया जा रहा था. युवकों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इन युवतियो में दो सगी बहनें हैं तो वहीं कुछ युवतियां बाहर की भी रहने वाली हैं तो वहीं कुछ युवक शहर से बाहर से यहां पर आए हुए थे.
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश
सादा ड्रेस में पुलिस ने दी दबिश : पुलिस को काफी दिनों से इस पूरे मामले में सूचना मिल रही थी. पुलिसकर्मियों ने यहां पर सिविल ड्रेस में दबिश दी. जहां पर एक युवक से संपर्क करते हुए सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी पहुंचा और जब अंदर पहुंचा तो पूरे मामले की सूचना टीम के अन्य पुलिसकर्मियों को दी. इसके बाद पुलिस ने युवकों और युवतियों को हिरासत में लिया. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे किए जाएंगे.