इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में देर रात एक पार्टी का आयोजन किया गया. जब इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर दबिश दी गई. जहां कई युवक और युवती नशे में धुत मिले. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
बिना अनुमति के हो रही थी पार्टी
देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. जहां ऐडम्स कैफे में पार्टी में जमकर शराब परोसी जा रही थी. जहां शराब के नशे में धुत युवक और युवतियां आपस में भिड़ गए. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बड़ी संख्या में युवक और युवती आपस में शराब के नशे में एक दूसरे से विवाद करते नजर आए. घटना में दो थानों का बल विवाद सुलझाने में लग गया. फिलहाल पुलिस ने मैनेजर को तलब कर कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के भीड़ लगाने और कोविड-19 उल्लंघन के तहत धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है. पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वहीं आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.