इंदौर। मंगलवार को इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में धर्मांतरण से संबंधित एक मामला पहुंचा. पीड़िता ने एक व्यक्ति पर धर्मांतरण सहित एससी-एसटी के तहत प्रकरण दर्ज करवाने की मांग करते हुए शिकायत की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अक्षय नाम के आरोपी ने उस से मुलाकात की जिसने अपना नाम एलेग्जेंडर बताया था. पूर्व में अक्षय उर्फ एलेग्जेंडर ने कोलकाता की रहने वाली एक अन्य लड़की से धर्म परिवर्तन कर शादी की थी और वह पीड़िता को भी धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए विवश कर रहा था. मामले में संबंधित अधिकारियों ने लसूड़िया पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
हाईप्रोफाइल मामला: मामला काफी हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन के मामले में कोलकाता की रहने वाली लड़की की शिकायत पर आरोपी अक्षय के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है. पीड़िता की शिकायत पर भी इंदौर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी पूरे मामले में जांच चल रही है.
Religious Conversion: एमपी में धर्मांतरण पर बवाल ,ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
खुली पोल: पीड़िता ने मामले में धारा 376 के साथ ही एस्ट्रो सिटी सहित तमाम तरह की धाराओं की बढ़ोतरी करने की मांग की है. पीड़िता का कहना है उसे भी धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाया गया था लेकिन समय रहते हैं पूरे मामले में अक्षय की पूरी जानकारी उसे लग गई और उसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पूरे ही मामले में लसूड़िया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और लसूड़िया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.