इंदौर। दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब चौराहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दी है और अलसुबह से पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही है.
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में कल दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदातों को अंजाम बदमाशों के द्वारा दिया गया था. इस पूरी घटना में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर भी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. अगर बात की जाए परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में तो अलसुबह से ही परदेसी पुरा पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी थी और हर आने-जाने वाले वाहन चालकों की जांच पड़ताल की जा रही थी.
वहीं आला अधिकारी लगातार बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं, इसी के साथ तकरीबन 100 से अधिक बिना नंबर की गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. वहीं चेकिंग अभियान लगातार देर रात तक जारी रहने की उम्मीद है.
बता दें, इंदौर पुलिस लगातार कोई घटना सामने आने के बाद ही सख्ती करती है. अब जिस तरह से इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट व डकैती के मामले सामने आए हैं उसको देखते हुए पूरे इंदौर में पुलिस ने सख्ती कर दी है. फिलहाल यह सख्ती कितने दिन रहती है यह देखने लायक रहेगा.