ETV Bharat / state

चोरों को सौंपी चौकीदारी ! इंदौर की सड़कों पर यातायात संभालने उतरे बदमाश, राहगीरों को दिखाई राह

इंदौर की सड़कों पर पुलिस की जगह कुख्यात बदमाश ट्रैफिक व्यवस्था (Badmash Handling Traffic System on Roads) संभालेंगे. दरअसल इंदौर पुलिस ने नवाचार (Unique Initiative to Improve Badmash) किया है. इसके तहत पुलिस बदमाशों से बॉन्ड भरवा रही है. इसके बाद बदमाशों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही है.

badmash descended to handle traffic on roads of Indore
इंदौर की सड़कों पर यातायात संभालने उतरे गुंडे
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:51 PM IST

इंदौर। सड़कों पर अब आपको गुंडे बदमाश दिखे तो डरिएगा नहीं. क्योंकि अब इंदौर पुलिस ने चोरों को चोकीदारी सौंप दी है. दरअसल अब गुंडे बदमाश शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने (Badmash Handling Traffic System on Roads) में पुलिस की मदद करेंगे. जी हां इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था और बदमाशों को सुधारने के लिए अनूठी पहल (Unique Initiative to Improve Badmash) की शुरुआत की है. इसके तहत इंदौर के प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित गुंडों को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसकी शुरूआत पलासिया थाना प्रभारी ने की. पलासिया क्षेत्र में 10 से अधिक बदमाशों ने चौराहे की व्यवस्था संभाली.

इंदौर की सड़कों पर यातायात संभालने उतरे गुंडे

पलासिया चौराहे पर बदमाशों ने संभाली व्यवस्था

पलासिया थाना टीआई संजय बैस (Palasia Thana TI Sanjay Bais) ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेट बदमाशों के बॉन्ड भरवाए. इसके बाद उन्हें अपराध ना करने की शपथ दिलवाकर उन्हें चौराहे पर खड़ा कर दिया. लगभग 10 बदमाशों ने 2 घंटे तक चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला. टीआई ने बताया कि बदमाशों को सबक सीखाने के लिए उन्हें चौराहे पर खड़ा किया है. पुलिस का काम होता है शहर में अपराधों को नियंत्रित करना. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की गई.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

400 से अधिक बदमाशों के भरवाए बॉन्ड

दरअसल पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अपराध नहीं करने का बॉन्ड भरवाना शुरू कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक पूर्वी क्षेत्र में 400 से अधिक बदमाशों के बॉन्ड अलग-अलग थाना क्षेत्र में भरवाए जा चुके है. बॉन्ड भरने के बाद भी अगर बदमाश अपराध करते पाए गए तो उन पर प्रतिबंधत्मक कार्यवाई की जाएगी.

पहली बार इस तरह की पहल

इंदौर में इस तरह की पहल पहली बार पुलिस के द्वारा की गई है. आमतौर पर विभिन्न तरह की संस्थाएं और अन्य लोग ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते थे, लेकिन इस बार इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बदमाशों की मदद ली है. इसी के चलते विभिन्न थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों को थाने बुलाया और ट्रैफिक के बारे में समझाइश दी. उसके बाद उन्हें विभिन्न चौराहों पर तैनात किया. इस दौरान बदमाशों ने ट्रैफिक को संभाला.

Exclusive: Omicron से जंग! एमपी में लगेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, ट्रेनिंग लेने दिल्ली जाएंगे 3 डॉक्टर

इंदौर। सड़कों पर अब आपको गुंडे बदमाश दिखे तो डरिएगा नहीं. क्योंकि अब इंदौर पुलिस ने चोरों को चोकीदारी सौंप दी है. दरअसल अब गुंडे बदमाश शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने (Badmash Handling Traffic System on Roads) में पुलिस की मदद करेंगे. जी हां इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था और बदमाशों को सुधारने के लिए अनूठी पहल (Unique Initiative to Improve Badmash) की शुरुआत की है. इसके तहत इंदौर के प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित गुंडों को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसकी शुरूआत पलासिया थाना प्रभारी ने की. पलासिया क्षेत्र में 10 से अधिक बदमाशों ने चौराहे की व्यवस्था संभाली.

इंदौर की सड़कों पर यातायात संभालने उतरे गुंडे

पलासिया चौराहे पर बदमाशों ने संभाली व्यवस्था

पलासिया थाना टीआई संजय बैस (Palasia Thana TI Sanjay Bais) ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेट बदमाशों के बॉन्ड भरवाए. इसके बाद उन्हें अपराध ना करने की शपथ दिलवाकर उन्हें चौराहे पर खड़ा कर दिया. लगभग 10 बदमाशों ने 2 घंटे तक चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला. टीआई ने बताया कि बदमाशों को सबक सीखाने के लिए उन्हें चौराहे पर खड़ा किया है. पुलिस का काम होता है शहर में अपराधों को नियंत्रित करना. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की गई.

नप गए खाकी वाले 4 पीक बहादुर! थाना परिसर को बना रखा था पीकदान, एसपी ने किया लाइन अटैच

400 से अधिक बदमाशों के भरवाए बॉन्ड

दरअसल पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अपराध नहीं करने का बॉन्ड भरवाना शुरू कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक पूर्वी क्षेत्र में 400 से अधिक बदमाशों के बॉन्ड अलग-अलग थाना क्षेत्र में भरवाए जा चुके है. बॉन्ड भरने के बाद भी अगर बदमाश अपराध करते पाए गए तो उन पर प्रतिबंधत्मक कार्यवाई की जाएगी.

पहली बार इस तरह की पहल

इंदौर में इस तरह की पहल पहली बार पुलिस के द्वारा की गई है. आमतौर पर विभिन्न तरह की संस्थाएं और अन्य लोग ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते थे, लेकिन इस बार इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए बदमाशों की मदद ली है. इसी के चलते विभिन्न थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों को थाने बुलाया और ट्रैफिक के बारे में समझाइश दी. उसके बाद उन्हें विभिन्न चौराहों पर तैनात किया. इस दौरान बदमाशों ने ट्रैफिक को संभाला.

Exclusive: Omicron से जंग! एमपी में लगेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, ट्रेनिंग लेने दिल्ली जाएंगे 3 डॉक्टर

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.