ETV Bharat / state

Indore News : गुजरात में चुनाव के मद्देनजर दोनों राज्यों के पुलिस अफसरों की मीटिंग, सीमावर्ती जिलों को लेकर चर्चा

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:01 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव ( Gujrat Election) हैं. जहां गुजरात पुलिस अलर्ट है तो वहीं सीमा से लगे मध्य प्रदेश में भी इसकी आहट देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश से सटे झाबुआ, अलीराजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक इंदौर के ग्रामीण आईजी के कार्यालय पर हुई. जहां पर ग्रामीण आईजी ने भी विभिन्न क्षेत्रों में सतर्क रहने के साथ ही चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Indore police meeting with Gujrat police officials
गुजरात में चुनाव के मद्देनजर दोनों की राज्यों के पुलिस अफसरों की मीटिंग

इंदौर। गुजरात में विधासनभा चुनाव से पूर्व पुलिस सतर्क है. मध्यप्रदेश और गुजरात से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ करने और पुलिस में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान अपराधियों की धरपकड़ हेतु बिंदुवार विस्तृत जानकारी एक दूसरे से साझा की गई. झाबुआ और अलीराजपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन जैसे नशामुक्ति अभियान आदि के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया.

दोनों राज्यों की जानकारी साझा की : आदतन अपराधियों को पकड़ने हेतु टास्क फोर्स के गठन और अपराधियों की सूची साझा की गई, जिसमें अपराधियों के संभावित स्थलों पर दबिश देने की बात कही गई. सीमावर्ती जिलों में पुलिस का आपसी समन्वय बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया.

Indore Police Action: पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान, अंधेरे में खड़े युवक-युवतियों को दी समझाइश

आईजी राकेश गुप्ता ने दी जानकारी : आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना प्रभारी ग्राम रक्षा समिति और अन्य सामाजिक इकाइयों से निरंतर संपर्क में रहेंगे तथा प्रत्येक सप्ताह में एक बैठक आयोजित करेंगे. चुनाव के दौरान लगने वाली चेक पोस्ट की जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए. बैठक में गुजरात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने भी विभिन्न तरह की बात इस दौरान बैठक में रखी.

इंदौर। गुजरात में विधासनभा चुनाव से पूर्व पुलिस सतर्क है. मध्यप्रदेश और गुजरात से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों की धरपकड़ करने और पुलिस में आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) ज़ोन राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान अपराधियों की धरपकड़ हेतु बिंदुवार विस्तृत जानकारी एक दूसरे से साझा की गई. झाबुआ और अलीराजपुर जिले में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन जैसे नशामुक्ति अभियान आदि के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया गया.

दोनों राज्यों की जानकारी साझा की : आदतन अपराधियों को पकड़ने हेतु टास्क फोर्स के गठन और अपराधियों की सूची साझा की गई, जिसमें अपराधियों के संभावित स्थलों पर दबिश देने की बात कही गई. सीमावर्ती जिलों में पुलिस का आपसी समन्वय बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया.

Indore Police Action: पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान, अंधेरे में खड़े युवक-युवतियों को दी समझाइश

आईजी राकेश गुप्ता ने दी जानकारी : आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना प्रभारी ग्राम रक्षा समिति और अन्य सामाजिक इकाइयों से निरंतर संपर्क में रहेंगे तथा प्रत्येक सप्ताह में एक बैठक आयोजित करेंगे. चुनाव के दौरान लगने वाली चेक पोस्ट की जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए. बैठक में गुजरात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने भी विभिन्न तरह की बात इस दौरान बैठक में रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.