इंदौर। जिले से लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं, ताजा मामला कांग्रेस नेता से जुड़ा है. बेटमा पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. नेता के नाम पर बेटमा के व्यापारी ने इंदौर के व्यापारी से सामान खरीदा और पैसे भी नहीं दिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने फरियादी से लाखों रुपये की ठगी मामले में व्यापारी समेत कांग्रेस नेता पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नेता के नाम पर धोखाधड़ी: ग्रामीण थाना क्षेत्र बेटमा से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां इंदौर के व्यापारी सुरेश ने शक्कर और अन्य सामान बेटमा के खंडेलवाल बंधुओं को भेजा था. इसकी कुल कीमत 58 लाख रुपए बताई जा रही है. इंदौर के व्यापारी ने बेटमा के व्यापारी से कई दिनों बाद पैसे के लिए तकादा किया, लेकिन इसके बावजूद भी सामान की कीमत नहीं मिली. उलटा बेटमा के व्यापारी ने कांग्रेस की राजनीति की पकड़ दिखाते हुए इंदौर के व्यापारी को डराया, धमकाया. अंत में परेशान होकर फरियादी ने पूरे मामले में बेटमा पुलिस को इसकी शिकायत की. जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए 420 सहित विभिन्न धाराओं में खंडेलवाल बंधुओं पर प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
आरोपी की तलाश में पुलिस: इंदौर शहर से प्रदेश के कई ग्रामीण अंचलों में सामान जाता है, जिसके चलते ग्रामीण व्यापारियों द्वारा सामान की राशि नहीं अदा की जाती है. इंदौर और यहां के आसपास के थाना क्षेत्रों में इस तरह के धोखाधड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.